ऐसे बनाते हैं ईको ब्रिक्स
ईको ब्रिक्स ईंटें नहीं हैं, बल्कि बोतल में पॉलिथीन आदि भरकर टाइट करते हैं, जिसके बाद ईको-ब्रिक्स तैयार हो जाती है। सोसायटी के सभी लोग इसमें सहयोग करते हैं। खुद ही घरों में ईको ब्रिक्स तैयार कर कॉमन ब्रिक्स बॉक्स में डाल देते हैं। इसमें एकत्रित ब्रिक्स को गार्डन में इस्तेमाल करते हैं। अब तक सोसायटी में 2 हजार से ज्यादा ईको-ब्रिक्स का इस्तेमाल हो चुका।
सदस्य चला रहे जागरुकता अभियान
ईको ब्रिक्स के लिए काम कर रहे सोसायटी के सदस्यों का फार्मूला इतना हिट हुआ कि अब इसे शहर की अन्य टाउनशिप और बड़े समारोह में भी अपनाया जा रहा है। सोसायटी इसके लिए जागरूकता अभियान भी चला रही है। स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को भी समझा रहे हैं।
कैसे नुकसान पहुंचा रहा प्लास्टिक
एक व्यक्ति हर साल 10 किलो तक सिंगल यूज और पॉलीथिन का उपयोग करता है। इनके निपटान की उचित व्यवस्था नहीं है। ईको ब्रिक्स बनाने में एक लीटर पानी की बोतल में 400 ग्राम पॉलीथिन भरते हैं। इतनी पॉलिथीन 100 वर्गफीट जमीन प्रदूषित कर सकती है।