ये भी पढें
– अब महाकाल की नगरी में यात्रियों से निगम वसूलेगा यूजर्स चार्ज तिरपाल से ढंके धर्म स्थल
रंगपंचमी(Indore Rangpanchami Ger 2025)
से पहले यूपी पैटर्न पर मप्र पुलिस ने भी शाजापुर में मस्जिदों को तिरपाल से ढंकवाया। पुलिस का कहना है कि त्योहार में अप्रिय घटना को रोकने के लिए समाज के साथ सामंजस्य कर यह व्यवस्था की गई।
ये भी पढें –
रंगपंचमी पर करीला धाम जाएंगे सीएम मोहन यादव, अनोखे मेले में पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु भोपाल में आज स्थानीय अवकाश
भोपाल जिले में रंगपंचमी(Rangpanchami) पर स्थानीय अवकाश रहेगा। यह पहली बार होगा जब शासन स्तर से राजधानी में रंगपंचमी पर अवकाश किया है। इस दौरान सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। अगला स्थानीय अवकाश 27 अगस्त गणेश चतुर्थी पर होगा। रंगपंचमी पर मुख्य चल समारोह हिंदू उत्सव समिति की ओर से दोपहर 12 बजे सुभाष चौक से प्रारंभ होगा। इसमें बड़ी संख्या में शहर सहित आसपास के लोग शामिल होंगे।
ये भी पढें –
अब महाकाल लोक की तरह जगमगाए ओंकारेश्वर धाम: सीएम मोहन यादव छत पर मेहमान, सफाई का मॉडल
इंदौर की गेर निहारने प्रशासन 2 साल से छतों की व्यवस्था कर रहा है। 8 मकानों पर 370 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। गेर के तुरंत बाद 200 से ज्यादा सफाईकर्मियों मार्ग की सफाई करेंगे।