scriptएमपी में बैठकर अमेरिका में ठगी, अमेरिकी नागरिक से ठगे 2.80 लाख रुपए, ऐसे खुला राज | Cyber Fraud in America while sitting in MP 2 lakh 80 thousand rupees defraud from American citizen | Patrika News
इंदौर

एमपी में बैठकर अमेरिका में ठगी, अमेरिकी नागरिक से ठगे 2.80 लाख रुपए, ऐसे खुला राज

Cyber Fraud : मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर में एक अमेरिकी नागरिक से 2.80 लाख रूपए की ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। जाने कैसे दिया वारदात को अंजाम।

इंदौरMar 18, 2025 / 02:23 pm

Faiz

cyber fraud
Cyber Fraud : साइबर पुलिस की तमाम सख्तियों और कार्रवाइयों के बावजूद मध्य प्रदेश में साअबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ठगी के अलग-अलग तरह के मामले लगभग रोजाना सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर इंदौर में एक अमेरिकी नागरिक से 2.80 लाख की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तो मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि, अमेरिका में रहने वाला नागरिक का दोस्त भारत घूमने के लिए आया था। यात्रा के दौरान दोस्त के नाम से ठग ने अमेरिका के नागरिक को व्हाट्सएप मैसेज कर भारत में अर्जेंट रुपयों की जरूरत होने की बात कही। इसके बाद फरियादी ने दोस्त को भारत में यात्रा करने में कुछ इमरजेंसी होने का सोचकर ठग के द्वारा बताए बैंक खाते में 2 लाख 80 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।
यह भी पढ़ें- एमपी के इस शहर में आवारा कुत्तों का आतंक, सिर्फ 24 घंटे में 450 लोगों को काटा

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

फिर क्या था ठग ने फिर रुपयों की मांग की तो फरियादी को शक हुआ और अपने दोस्त को कॉल कर कन्फर्म किया। तो ठग का सारा खेल सामने आया। इसके बाद फरियादी ने अपने भाई जो इंदौर में निवास करते, उसके माध्यम से NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। जिसपर क्राईम ब्रांच के द्वारा ठगी की राशि को फ्रिज करते हुए सभी बैंक खातों को ब्लॉक किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Hindi News / Indore / एमपी में बैठकर अमेरिका में ठगी, अमेरिकी नागरिक से ठगे 2.80 लाख रुपए, ऐसे खुला राज

ट्रेंडिंग वीडियो