
1 लाख के असली नोट के बदले 4 लाख के नकली नोट
इंदौर की पलासिया पुलिस ने नकली नोटों का कारोबार करने वाले दो बड़े सौदागरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपियों ने फेसबुक पर एक एड दिया था जिसमें लिखा था एक लाख लाओ और 4 लाख ले जाओ…इसे देखकर पुलिस ने जाल बिछाया और खुद ही ग्राहक बनकर आरोपियों से संपर्क किया। सौदा पक्का हुआ तो ग्राहक बनकर पुलिसकर्मी नकली नोटों की डिलेवरी लेने पहुंचे और तभी दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में से एक का नाम दीपक है जो इंदौर का ही रहने वाला है जबकि दूसरा जलगांव का रहने वाला है।
भाजपा के मंत्री ने कर्नल सोफिया को बताया सिंदूर उजाड़ने वालों की बहन
