scriptओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग अब सिर्फ एक घंटे की दूरी पर, जल्द शुरु होगा 4 लेन हाईवे | Omkareshwar Jyotirlinga is just an hour away after the 4 lane highway starts | Patrika News
भोपाल

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग अब सिर्फ एक घंटे की दूरी पर, जल्द शुरु होगा 4 लेन हाईवे

Indore Khandwa Highway ओंकारेश्वर Omkareshwar ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने ओंकारेश्वर जानेवाले शिवभक्तों के लिए बहुत अच्छी खबर सामने आई है।

भोपालFeb 10, 2025 / 05:58 pm

deepak deewan

Omkareshwar Jyotirlinga is just an hour away after the 4 lane highway starts

Omkareshwar Jyotirlinga is just an hour away after the 4 lane highway starts

ओंकारेश्वर Omkareshwar ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने ओंकारेश्वर जानेवाले शिवभक्तों के लिए बहुत अच्छी खबर सामने आई है। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग Omkareshwar का सफर जल्द ही बेहद आसान हो जाएगा। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के लिए 4 लेन इंदौर खंडवा हाईवे Indore Khandwa Highway बन रहा है जोकि जल्द शुरु होगा। हाईवे चालू हो जाने के बाद इंदौर से ओंकारेश्वर सिर्फ एक घंटे की दूरी पर रहेगा। कार-बस-बाइक से इंदौर से ओंकारेश्वर पहुंचने में अभी पूरे ढाई घंटे लग रहे हैं। नए इंदौर ऐतलाबाद हाईवे के मार्च में पूरा हो जाने की उम्मीद है जिसके बाद शिवभक्तों को सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र और राजस्थान के अलावा दक्षिण राज्यों से भी सीधा जुड़ जाएगा।
इंदौर ऐतलाबाद हाईवे पर खंडवा मार्ग पर पहाड़ों को काटकर कई सुरंगें बनाई गई हैं। हाईवे पर तेजाजीनगर से खंडवा तक के लिए काम तेजी से चल रहा है। एनएचएआइ के अधिकारियों के अनुसार सड़क निर्माण में एक भी ब्लैक स्पॉट नहीं होगा। चोरल और भेरूघाट पर दोनों टनल और फ्लाई ओवर बनने से हादसों पर रोक लगेगी।
यह भी पढ़ें: Ladli Behna Yojna: लाड़ली बहनों को 1553 करोड़ की सौगात, डबल खुशी लेकर आ रही 10 फरवरी

नए हाईवे पर इंदौर से ओंकारेश्वर तक का सफर सुहाना होगा। कार बस बाइक पहाड़, जंगल, नदी से होते हुए गुजरेंगी जिससे सफर का कुछ अलग ही लुत्फ होगा। एनएचएआइ द्वारा घाट सेक्शन खत्म करने के लिए यहां पहाड़ों का सीना चीरकर सुरंगें बनार्ई गई हैं। इससे हादसे भी रुकेंगे।
एनएचआई अधिकारियोें के अनुसार 216 किमी लंबे इंदौर खंडवा हाईवे Indore Khandwa Highway का काम तेजी से चल रहा है। हाईवे का करीब 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। हालांकि इसके लिए जनवरी 2025 की समय सीमा तय की गई थी लेकिन 4 लेन का काम पूरा नहीं किया जा सका।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानि एनएचएआई का दावा है कि करीब 2 माह में हाईवे बनकर तैयार हो जाएगा।एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल बताते हैं कि मार्च 2025 तक काम पूरा होने की उम्मीद है।
इंदौर खंडवा एदलाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंदौर खंडवा सेक्शन (Indore Khandwa Highway) का काम अगस्त 2022 में प्रांरभ हुआ था। इस 4 लेन हाईवे के बन जाने के बाद इंदौर से खंडवा तक सफर बेहद सुविधाजनक हो जाएगा। सबसे खास बात यह है कि इंदौर से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग तो महज 1 घंटे में ही पहुंच सकेंगे।

Hindi News / Bhopal / ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग अब सिर्फ एक घंटे की दूरी पर, जल्द शुरु होगा 4 लेन हाईवे

ट्रेंडिंग वीडियो