scriptवैशाली ने नौकरी करते करते मालिक को फंसाया और फिर…. | Honeytrap vaishali honey trapped owner businessman and extorted Rs 20 lakh | Patrika News
इंदौर

वैशाली ने नौकरी करते करते मालिक को फंसाया और फिर….

Honey trap: 61 साल के कारोबारी को युवती ने हनीट्रैप में फंसाया, 20 लाख रूपये वसूले..।

इंदौरMay 23, 2025 / 05:58 pm

Shailendra Sharma

indore
Honey trap: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक हनीट्रैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने बड़े ही शातिर तरीके से एक 61 साल के कारोबारी को हनीट्रैप किया और उससे 20 लाख रूपये वसूल लिए। 20 लाख रूपये लेने के बाद भी युवती कारोबारी को ब्लैकमेल कर रही थी जिससे परेशान होकर अब कारोबारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

नौकरी करते-करते फंसाया..

इंदौर के कनाड़िया थाना इलाके में रहने वाले 61 साल के कारोबारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि वो किराना दुकानों और सुपरमार्केट का संचालन करते हैं। कुछ समय पहले वैशाली नाम की एक युवती नौकरी की तलाश में उनके पास आई थी। उन्होंने कर्मचारी की जरूरत थी इसलिए वैशाली को नौकरी पर रख लिया था। नौकरी करते करते वैशाली ने उनका भरोसा जीता और फिर उन्हें एक दिन उज्जैन ले गए।
यह भी पढ़ें

एमपी में कार में रेप, प्राइवेट स्कूल की टीचर बनी शिकार..


बेहोश कर बनाए अश्लील वीडियो

पीड़ित कारोबारी के मुताबिक उज्जैन में एक होटल में कमरा बुक करने के बाद वैशाली ने उसे खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला जिससे वो बेहोश हो गया । बेहोशी की हालत में ही वैशाली ने उसके आपत्तिजनक वीडियो बनाते हुए तस्वीरें खींच लीं। जिन्हें वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर वो उससे 20 लाख रूपये ले चुकी है लेकिन अब भी वो पैसों की डिमांड कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

Hindi News / Indore / वैशाली ने नौकरी करते करते मालिक को फंसाया और फिर….

ट्रेंडिंग वीडियो