scriptसिटी बस में सफर महंगा, आज से नई दरें लागू | Indore city bus fare increased | Patrika News
इंदौर

सिटी बस में सफर महंगा, आज से नई दरें लागू

MP News: पूर्व में हुई बोर्ड बैठक में निर्णय लिया था कि हर वित्तीय वर्ष में पांच फीसदी किराए में वृद्धि करेंगे।

इंदौरMay 23, 2025 / 04:15 pm

Astha Awasthi

city bus fare

city bus fare

MP News: एमपी के इंदौर शहर में सिटी बस में सफर एक बार फिर महंगा हो गया है। एआइसीटीएस एल ने 10 माह में दूसरी बार किराया बढ़ाया है। हर कैटेगरी में 1 रुपए वृद्धि की है। शहर में 28 किमी सफर करने पर अब तक 40 रुपए चुकाने होते थे, अब 42 रुपए चुकाने होंगे।
एआइसीटीएसएल ने यह आदेश जारी कर सभी बस ऑपरेटर को बढ़ा किराया वसूलने के निर्देश दे दिए। जानकारी है कि पूर्व में हुई बोर्ड बैठक में निर्णय लिया था कि हर वित्तीय वर्ष में पांच फीसदी किराए में वृद्धि करेंगे।
जानकारी अनुसार एआइसीटीएसएल घाटे में चल रहा है। करीब 60 करोड़ के घाटे में संचालन किया जा रहा है। इसके अलग-अलग कारण भी हैं। कई बार कर्मचारियों का भुगतान भी लंबित हो जाता है। कई रूट पर तो बस संचालन ही सुचारू नहीं हो रहा।

जानिए कितना बढ़ा किराया

दूरी (किमी में) दर

पहले: 0 से 1.5 – 5 रुपए
अब: 0 से 1.5 – 5 रुपए

पहले: 1.5 से 3- 10 रुपए
अब: 1.5 से 3- 11 रुपए
पहले: 3.1 से 4.5- 15 रुपए
अब: 3.1 से 4.5- 16 रुपए

पहले: 4.5 से 7.5- 20 रुपए
अब: 4.5 से 7.5- 21 रुपए

पहले: 7.5 से 12- 25 रुपए
अब: 7.5 से 12- 26 रुपए
पहले: 12.1 से 18- 30 रुपए
अब: 12.1 से 18- 32 रुपए

पहले: 28.1 से अधिक- 42 रुपए
अब: 18.1 से 28 – 37 रुपए

Hindi News / Indore / सिटी बस में सफर महंगा, आज से नई दरें लागू

ट्रेंडिंग वीडियो