एआइसीटीएसएल ने यह आदेश जारी कर सभी बस ऑपरेटर को बढ़ा किराया वसूलने के निर्देश दे दिए। जानकारी है कि पूर्व में हुई बोर्ड बैठक में निर्णय लिया था कि हर वित्तीय वर्ष में पांच फीसदी किराए में वृद्धि करेंगे।
जानकारी अनुसार एआइसीटीएसएल घाटे में चल रहा है। करीब 60 करोड़ के घाटे में संचालन किया जा रहा है। इसके अलग-अलग कारण भी हैं। कई बार कर्मचारियों का भुगतान भी लंबित हो जाता है। कई रूट पर तो बस संचालन ही सुचारू नहीं हो रहा।
जानिए कितना बढ़ा किराया
दूरी (किमी में) दर पहले: 0 से 1.5 – 5 रुपए
अब: 0 से 1.5 – 5 रुपए पहले: 1.5 से 3- 10 रुपए
अब: 1.5 से 3- 11 रुपए पहले: 3.1 से 4.5- 15 रुपए
अब: 3.1 से 4.5- 16 रुपए पहले: 4.5 से 7.5- 20 रुपए
अब: 4.5 से 7.5- 21 रुपए पहले: 7.5 से 12- 25 रुपए
अब: 7.5 से 12- 26 रुपए
पहले: 12.1 से 18- 30 रुपए
अब: 12.1 से 18- 32 रुपए पहले: 28.1 से अधिक- 42 रुपए
अब: 18.1 से 28 – 37 रुपए