अगले माह ड्रोन निर्माण शुरू होगा। एक टीम महू में इसका प्लांट तैयार कर रही है। पाथ इंडिया के डायरेक्टर निपुण अग्रवाल ने बताया, एडवांस टेक्नोलॉजी से हम महू में ही ड्रोन बनाएंगे। 4 लाख से 2.5 करोड़ रुपए तक के तरह के लड़ाकू ड्रोन बनाएंगे। पहले 100 ड्रोन सेना को देंगे।
मेड इन इंडिया ड्रोन्स
ड्रोन के सभी पार्ट्स मेड इन इंडिया होंगे। अग्रवाल ने बताया, 6 प्रकार के ड्रोन का निर्माण पहली बार हो रहा है। सेना के कैंप में इसका ट्रायल चल रहा है। इससे पहले रूस, यूक्रेन समेत अन्य देशों से ड्रोन या पार्ट्स खरीदे जाते थे। अब महू में पूरी तरह स्वदेशी पार्ट्स से ड्रोन बनेंगे। सभी ड्रोन एआइ और मानव रहित (अनमैन्ड एरियल वीकल) होंगे। इन्हें सॉफ्टवेयर सिस्टम से नियंत्रित किया जा सकेगा।