scriptप्लॉट पर लिया लोन, घर कर दिया सील, नाराज हाईकोर्ट ने तहसीलदार-पटवारीे से मांगा जवाब | Loan taken on plot house was sealed now MP High Court has sought reply from Tehsildar Patwari | Patrika News
इंदौर

प्लॉट पर लिया लोन, घर कर दिया सील, नाराज हाईकोर्ट ने तहसीलदार-पटवारीे से मांगा जवाब

MP High Court: प्लॉट गिरवी रखकर लोन लिया था। कलेक्टर ने प्लॉट कुर्क करने के आदेश दिए, लेकिन तहसीलदार और पटवारी ने प्लॉट की बजाय उसके घर को सील कर दिया, अब आया हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

इंदौरMar 06, 2025 / 08:40 am

Sanjana Kumar

MP High Court: निजी बैंक से प्लॉट पर लिए गए लोन की वसूली के लिए पटवारी और तहसीलदार ने व्यक्ति के घर को सील कर दिया। मामला हाईकोर्ट पहुंचने के बाद कोर्ट ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए तहसीलदार और पटवारी से हलफनामे के जरिए जवाब मांगा है।
कोर्ट ने तुरंत मकान की सील खोलने का आदेश दिया और अधिकारियों से पूछा कि इतनी बड़ी गलती कैसे हुई। अगर जवाब संतोषजनक नहीं मिला, तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा। मामले की अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद होगी।


यह है मामला

याचिकाकर्ता शिवनारायण ने एमयू स्माल फाइनेंस बैंक से प्लॉट गिरवी रखकर लोन लिया था। बैंक ने अदायगी न होने पर कलेक्टर के पास वसूली के लिए प्रकरण भेजा। कलेक्टर ने प्लॉट कुर्क करने के आदेश दिए, लेकिन तहसीलदार व पटवारी ने प्लॉट की बजाए उसके घर को सील कर दिया था। हाईकोर्ट में पेश रिपोर्ट के मुताबिक, लोन सर्वे नंबर 167 के प्लॉट पर लिया गया था, जबकि सील किया गया मकान सर्वे नंबर 192 की जमीन पर बना था। सरकार ने कोर्ट में गलती मान ली है।

Hindi News / Indore / प्लॉट पर लिया लोन, घर कर दिया सील, नाराज हाईकोर्ट ने तहसीलदार-पटवारीे से मांगा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो