मोबाइल स्टेटस से हुई पहचान
पुलिस के मुताबिक, ब्रजेश्वरी एक्सटेंशन निवासी आर्किटेक्ट अजय शुक्ला ने 29 जनवरी को तिलक नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके घर से कीमती आभूषण और घड़ियां चोरी हो गई हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल स्टेटस के आधार पर आरोपियों की पहचान की। पुलिस को जानकारी मिली कि फरियादी के घर में एक किशोरी घरेलू काम करने आती थी। मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उसने चोरी की बात स्वीकार कर बताया कि उसने ज्वेलरी माधुरी को सौंप दी थी। पुलिस ने माधुरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी का सामान अपने परिचित चंदा सिंह को देने की बात कबूली। पुलिस ने चंदा सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें:
बिजली कंपनी का ऐलान, ‘सोलर पैनल’ के लिए नहीं लगाना पड़ेगा ‘मीटर’ बरामद हुई ये चीजें
पुलिस ने आरोपियों से सोने की चेन 2 नग, डायमंड मंगलसूत्र व पेंडल 1 नग, रोज गोल्ड चेन 1 नग, सोने के टॉप्स 1 जोड़ी, डायमंड रिंग (व्हाइट गोल्ड) 1 नग, रोज गोल्ड डायमंड रिंग 1 नग, कान के डायमंड टॉप्स 3 जोड़ी, सोने की चूड़ियां 4 नग, सोने के कड़े 2 नग, रोज गोल्ड ब्रेसलेट 1 नग, टाइटन रागा घड़ी 1 नग बरामद किया है।