scriptएमपी के दो बड़े शहरों के बीच चार माह तक आवागमन में अड़ंगा, 3 तारीख से डायवर्ट होगा ट्रैफिक | Traffic obstruction between two big cities of MP for four months | Patrika News
इंदौर

एमपी के दो बड़े शहरों के बीच चार माह तक आवागमन में अड़ंगा, 3 तारीख से डायवर्ट होगा ट्रैफिक

Traffic obstruction between two big cities of MP for four months ट्रैफिक डायवर्शन प्लान 3 तारीख से लागू होगा जिसकी वजह से वाहनों को चक्कर लगाकर जाना होगा।

इंदौरFeb 02, 2025 / 03:56 pm

deepak deewan

Traffic obstruction between two big cities of MP for four months

Traffic obstruction between two big cities of MP for four months

एमपी के दो बड़े शहरों के बीच आवागमन में अड़ंगा आ रहा है। प्रदेश के महानगर इंदौर और देवास को जोड़नेवाली रोड पर
मप्र सड़क विकास निगम(एमपीआरडीसी) द्वारा फ्लायओवर का निर्माण किया जा रहा है। इस 6 लेन ब्रिज निर्माण के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है। इंदौर देवास रोड Indore Dewas Road पर यह ट्रैफिक डायवर्शन प्लान 3 तारीख से लागू होगा जिसकी वजह से वाहनों को मांगलिया की ओर चक्कर लगाकर जाना होगा। ट्रैफिक डायवर्शन के अंतर्गत सत्यसाई से मांगलिया की ओर जाने वाले वाहनों को देवास नाका चौराहे से न्यू लोहा मंडी होकर जाना होगा। डायवर्शन प्लान करीब चार माह तक लागू रहेगा।
इंदौर-देवास रोड (Indore Dewas Road) पर 3 फरवरी से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया जाएगा। देवास नाका चौराहे पर फ्लायओवर के निर्माण कार्य को देखते हुए वाहनों पर पाबंदी लगाई जा रही है। यह डायवर्शन प्लान अभी प्रायोगिक तौर पर लागू किया जाएगा। सफल होने के बाद इसके करीब 4 माह तक लागू किया जाएगा।
इंदौर देवास रोड (Indore Dewas Road) पर देवास नाका चौराहा पर फ्लायओवर बनाया जा रहा है। इसके चलते ट्रैफिक डायवर्शन में सत्यसाई से मांगलिया जाने वाले वाहनों को देवास नाका चौराहे से न्यू लोहा मंडी होकर जाना होगा। मांगलिया से आने वाले भारी वाहन सीधे खंडवा की ओर जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें: एमपी के कर्मचारी, अधिकारी नहीं जा सकेंगे महाकुंभ, सरकार का बड़ा फैसला

बापट चौराहे से मांगलिया की ओर नया रूट
ट्रैफिक डायवर्शन प्लान के अनुसार बापट चौराहे से मांगलिया की ओर जाने वाले वाहन प्रकाश पेट्रोल पंप से बाएं एनआइएफडी कॉलेज से न्यू लोहा मंडी चौराहे से दाहिने मुड़कर डीजल कार सर्विस न्यू लौहा मंडी रोड से होकर तिरंगा तिराहा से आगे सीकेडी ढाबा से होकर जाएंगे। इसी तरह निपानिया चौराहा से मांगलिया की ओर जाने वाले वाहन न्यू लोहा मंडी चौराहे से दाहिने मुड़कर इसी मार्ग का ही इस्तेमाल कर सकेंगे।
इधर मांगलिया से आने वाले भारी वाहन अंडरब्रिज से मांगलिया गांव में प्रवेश न कर मांगलिया टोल नाके से बायपास होकर सीधे खंडवा की ओर जा सकेंगे। मांगलिया से आने वाले वाहन सीकेडी ढाबे से दाहिनी ओर विपरीत लेन में चलकर देवास नाके तक जा सकेंगे।
यातायात प्रबंधन एसीपी मनोज खत्री बताते हैं कि 3 फरवरी से डायवर्शन प्लान प्रायोगिक तौर पर लागू कर दिया जाएगा। न्यू लोहा मंडी चौराहे पर सिग्नल लगाए जा रहे हैं।

Hindi News / Indore / एमपी के दो बड़े शहरों के बीच चार माह तक आवागमन में अड़ंगा, 3 तारीख से डायवर्ट होगा ट्रैफिक

ट्रेंडिंग वीडियो