scriptभाजपा के मंत्री ने कर्नल सोफिया को बताया सिंदूर उजाड़ने वालों की बहन | mp news BJP minister called Colonel Sofia the sister of those who destroyed vermilion | Patrika News
इंदौर

भाजपा के मंत्री ने कर्नल सोफिया को बताया सिंदूर उजाड़ने वालों की बहन

MP News: मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दे दिया है।

इंदौरMay 13, 2025 / 05:05 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह ने ऐसा बयान दे दिया है। जिसके बाद से प्रदेश की राजनीति में नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। मंत्री विजय शाह ने अपने संबोधन में कर्नल सोफिया पर एक विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, हमने उनकी समाज की बहन को भेजकर ऐसी तैसी करवा दी।

क्या बोले मंत्री विजय शाह


मंत्री विजय शाह ने कहा था कि उन्होंने (आतंकियों) कपड़े उतार-उतार के हमारे हिंदुओं को मारा, और मोदी जी ने उनकी बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है। तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।
आगे उन्होंने कहा कि देश का सम्मान और मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर बदला ले सकते हैं। मोदी जी ने कहा था कि घर में घुसकर मारूंगा। जमीन के अंदर गाड़ दूंगा। आतंकवादी तीन मंजिला घर में बैठे थे। बड़े बम से छत उड़ाई, फिर बीच की छत उड़ाई और अंदर जाकर उनके परिवार की ऐसी की तैसी कर दी। यह 56 इंच का सीना वाला ही कर सकता है।
हालांकि, वीडियो सामने आते ही मंत्री विजय शाह ने सफाई देते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है। मेरे भाषण को अलग संदर्भ में न देखें। कुछ लोग इसे अलग संदर्भ में देख रहे हैं। वो हमारी बहनें हैं और उन्होंने पूरी ताकत से सेना के साथ मिलकर काम किया है।

Hindi News / Indore / भाजपा के मंत्री ने कर्नल सोफिया को बताया सिंदूर उजाड़ने वालों की बहन

ट्रेंडिंग वीडियो