scriptफोन पर बात कर रहे पति को पत्नी ने टोका तो घर में मचा बवाल… | mp news Husband beats wife when she asks who are you talking on phone | Patrika News
इंदौर

फोन पर बात कर रहे पति को पत्नी ने टोका तो घर में मचा बवाल…

MP NEWS: पति को फोन पर बात करते देख बीवी ने पूछा किससे बात कर रहे हो, गुस्साए पति ने कर दिया बुरा हाल…।

इंदौरMay 17, 2025 / 08:59 pm

Shailendra Sharma

indore
MP NEWS: पति-पत्नी के बीच छोटी सी बात को लेकर हुआ विवाद कभी कभी बड़ा रूप ले लेता है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के इंदौर में सामने आया है जहां बीवी के द्वारा कही गई छोटी सी बात पर पति इस कदर भड़का की बीवी की जमकर पिटाई कर दी। आसपड़ोस के लोगों व परिवार के सदस्यों ने किसी तरह बीच बचाव कराया जिसके बाद बीवी पुलिस थाने पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक इकबाल कॉलोनी की रहने वाली महिला की शइकायत पर उसके पति के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया है। पति के द्वारा मारपीट किए जाने के बाद महिला थाने आई थी जहां उसने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि पति घर पर किसी से फोन पर बात कर रहा था मैंने जब उससे पूछा कि किससे बात कर रहे हो तो वो भड़ गया और मेरे साथ बेरहमी से मारपीट की।
यह भी पढ़ें

होटल ने बिल में एक रूपया ज्यादा जोड़ा, अब चुकाने होंगे इतने हजार रूपये..


पीड़िता के मुताबिक पहले तो पति ने उसके साथ गाली गलौच की औ फिर उससे पीटना शुरू कर दिया। शोर शराबा सुनकर परिवार के सदस्य व आसपास के लोग आए और किसी तरह से पति से मुझे बचाया। जिसके बाद पीड़ित पत्नी सीधे थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

Hindi News / Indore / फोन पर बात कर रहे पति को पत्नी ने टोका तो घर में मचा बवाल…

ट्रेंडिंग वीडियो