द कपिल शर्मा शो में नजर आए रंजीत सिंह
इंदौर ट्रैफिक पुलिस के मशहूर डांसिग कॉप रंजीत सिंह हाल ही में द कपिल शर्मा शो में नजर आए। यह एपिसोड शनिवार को प्रसारित हुआ। तो लोग देखकर हैरान रह गए। शो में रंजीत सिंह ने बताया कि कैसे उन्होंने सड़क पर ट्रैफिक नियमों को पालन करवाने के लिए डांस किया। पहले सिग्नल पर कोई रूकता नहीं था। अब तो लोग ग्रीन लाइट देखने के बाद भी मेरा डांस देखने के लिए रुक जाते हैं।
कपिल ने फोन करके शो में बुलाया
सबसे खास बात तो यह है कि खुद रंजीत सिंह को कपिल शर्मा ने फोन करके शो में बुलाया। उनके आने-जाने की टिकट और होटल में रुकने की पूरी व्यवस्था करवाई। रंजीत सिंह ने शो के दौरान मंच से कपिल शर्मा वादा लिया कि वह शो के जरिए ट्रैफिक अवेयरनेस को बढ़ावा देंगे।
दरअसल, यह रंजीत सिंह की 17 सालों की कड़ी मेहनत का कमाल है कि वह आज इंदौर ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा बन चुके हैं। द कपिल शर्मा शो में रंजीत की मुलाकात अनुपम खेर, सुनील ग्रोवर, अनुराग कश्यप, अर्चना पूरन सिंह जैसे बॉलीवुड स्टार्स से हुई।