scriptएमपी में बॉयफ्रेंड के कमरे से सीधे थाने पहुंची मेकअप आर्टिस्ट, बात सुनकर दंग रह गई पुलिस.. | mp news Make-up artist girl killed her boyfriend | Patrika News
इंदौर

एमपी में बॉयफ्रेंड के कमरे से सीधे थाने पहुंची मेकअप आर्टिस्ट, बात सुनकर दंग रह गई पुलिस..

mp news: मेकअप आर्टिस्ट युवती ने थाने पहुंचकर पुलिस से कहा मैंने बॉयफ्रेंड को मार डाला है, कमरे में उसकी लाश पड़ी है…।

इंदौरFeb 25, 2025 / 10:23 pm

Shailendra Sharma

indore
mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवती ने अपने ही बॉयफ्रेंड की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद पुलिस थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। युवती ने जैसे ही पुलिस को बताया कि उसने बॉयफ्रेंड को मार डाला है तो पुलिसवाले हैरान रह गए। तुरंत युवती को साथ लेकर उसके बताए पते पर पहुंचे तो कमरे से युवक की लाश बरामद हुई। युवक-युवती के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था इसे लेकर युवती से पूछताछ की जा रही है।
indore news
घटना शहर भंवरकुआं थाना इलाके की है जहां पिपपिला पाला के पास किराए के कमरे में रहने वाले युवक की उसकी प्रेमिका ने हत्या कर दी। युवती मेकअप आर्टिस्ट है और युवक रेपिडो चालक था। बॉयफ्रेंड को मौत के घाट उतारने के बाद खुद युवती पुलिस थाने पहुंची और अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया था कि प्रेमी की लाश कमरे में पड़ी है। युवक का नाम संस्कार बताया गया है जो कि सागर का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें

एमपी के इस जिले के कलेक्टर-एसपी को नोटिस, 28 फरवरी को बुलाया दिल्ली



युवती ने जैसे ही थाने पहुंचकर प्रेमी की हत्या की बात बताई तो पुलिस हैरान रह गई। तुरंत युवती को साथ लेकर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो कमरे में संस्कार की लाश पड़ी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती इंदौर शहर की रहने वाली है। दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था, इसे लेकर अब पुलिस जांच कर रही है।

Hindi News / Indore / एमपी में बॉयफ्रेंड के कमरे से सीधे थाने पहुंची मेकअप आर्टिस्ट, बात सुनकर दंग रह गई पुलिस..

ट्रेंडिंग वीडियो