एक साथी देता रहा पहरा, दूसरे ने किया रेप
दिमनी थाना इलाके के एक गांव की ये घटना है। पीड़िता ने बताया कि 14 फरवरी को वो घर पर अकेली थी तभी रात 9 बजे उसी के साथ पढ़ने वाले दो छात्र बगल वाली घर की छत से ऊपर मकान पर चढ़कर आए। दरवाजा खटखाते हुए भाई का नाम लेकर बोले पेट में दर्द हो रहा है, दवा चाहिए इसलिए उसने गेट खोल दिया। गेट खोलते ही आरोपियों ने उसका मुंह दबाया और कमरे के अंदर ले जाकर उसके हाथ बांध दिए। इसके बाद एक युवक घऱ के बाहर चला गया और दूसरे ने उसके साथ रेप किया और अश्लील वीडियो बनाया।
कई दिनों से कर रहे थे परेशान
पीड़िता के मुताबिक आरोपी छात्र उसे कई दिनों से परेशान कर रहे थे। 10 फरवरी को कोचिंग में उसकी किताब छीन ली और छेड़छाड़ की। 12 फरवरी की कोचिंग से लौटते वक्त रास्ते में रोककर गलत हरकत करते उसका वीडियो बनाया और फिर 14 फरवरी को रेप किया। पीड़ित छात्रा के परिजन का आरोप है कि वो 4 दिन बेटी के साथ हुई ज्यादती की शिकायत दर्ज कराने के लिए भटकते रहे जिसके बाद शिकायत दर्ज हो गई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।