script‘तुम कलमा पढ़ लो…तुम्हें छोड़ देंगे’, धर्म बताते ही गोलियों से भूना… | Pahalgam Terror Attack You recite Kalma we will spare you as soon as he told his religion he was shot dead | Patrika News
इंदौर

‘तुम कलमा पढ़ लो…तुम्हें छोड़ देंगे’, धर्म बताते ही गोलियों से भूना…

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले में इंदौर के सुशील की मौत हो गई है। उनसे आतंकवादियों ने कलमा पढ़ने के लिए कहा था।

इंदौरApr 23, 2025 / 02:51 pm

Himanshu Singh

Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में करीब 27 लोगों की मौत हो गई है। आतंकी हमला बैसारन घाटी में मंगलवार को करीब दोपहर 2:45 बजे हुआ। इसमें इंदौर के निवासी सुशील नथानियल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। साथ ही बेटी आकांक्षा घायल हुई है।

कलमा नहीं पढ़ने पर धर्म पूछा, फिर गोलियों से भूना


सुशील नथानियल को आतंकवादियों ने पहले घुटनों पर बैठाया। इसके बाद उन्हें कलमा पढ़ने को कहा गया। फिर धर्म पूछने पर उन्होंने ईसाई धर्म बताया। तभी आतंकवादियों ने उन्हें गोलियों से भून दिया। इस घटना में बेटी आकांक्षा के पैर में गोली लगी है। सुशली ने अपनी पत्नी को पहले ही छिपा दिया था। इसके बाद वह खुद आतंकवादियों के सामने खड़े हो गए।
बता दें कि, सुशील के मौत की पुष्टि एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने की है।

यह भी पढ़ें

एमपी के सुशील की पहलगाम आतंकी हमले में मौत, बेटी घायल

दरअसल, सुशील अलीराजपुर स्थित एलआईसी की शाखा में पदस्थ थे। वह 4 दिन पहले अपनी पत्नी, बेटा-बेटी के साथ कश्मीर घूमने के लिए गए थे। जानकारी के मुताबिक, अंकिता के पैर में गोली लगी है। जबकि जेनिफर भागने के दौरान घायल हुई है।
यह लोग इंदौर के वीणा नगर के निवासी है। मूल रूप से परिवार जोबट का रहने वाला है। पत्नी जेनिफर खातीपुरा स्थित सरकारी स्कूल में टीचर हैं। बेटी आकांक्षा बैंक ऑफ बड़ौदा सूरत में काम करती है। मां-बेटा और बेटी सुरक्षित हैं।

Hindi News / Indore / ‘तुम कलमा पढ़ लो…तुम्हें छोड़ देंगे’, धर्म बताते ही गोलियों से भूना…

ट्रेंडिंग वीडियो