scriptअफसरों को चेतावनी, मास्टर प्लान की 23 सड़कों के लिए खुदाई की तो होगा एक्शन | action will be taken if digging is done for 23 roads of the master plan | Patrika News
इंदौर

अफसरों को चेतावनी, मास्टर प्लान की 23 सड़कों के लिए खुदाई की तो होगा एक्शन

MP News: नगर निगम आयुक्त ने कहा निर्माणाधीन सड़कों को बनने के बाद खुदाई न करना पड़े, उससे पहले ही परीक्षण कर लें कि आवश्यक काम हुए हैं कि नहीं।

इंदौरApr 23, 2025 / 03:03 pm

Astha Awasthi

master plan road

master plan road

MP News: एमपी के इंदौर में मास्टर प्लान वाली 23 सड़कों और पहले चरण की निर्माणाधीन सड़कों को बनने के बाद खुदाई न करना पड़े, उससे पहले ही परीक्षण कर लें कि आवश्यक काम हुए हैं कि नहीं। खुदाई की जरूरत पड़ी तो संबंधित अफसर-एजेंसी पर कार्रवाई होगी।
यह चेतावनी नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने स्मार्ट सिटी ऑफिस में हुई समीक्षा बैठक में दी। अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव, सहायक यंत्री नरेश जायसवाल मौजूद थे।

वर्तमान में ये बन रही हैं सड़कें

-मास्टर प्लान की 22 सड़कों में से पहले चरण में पांच निर्माणाधीन सड़कों के काम की समीक्षा की गई है।

-टीसीएस से एमआर 5 तक 1200 मी. लंबाई व 30 मी. चौडाई की रोड
-एमआर 5 (बड़ा बांगड़दा से पीएमएवाय मल्टी तक)।

-एडवास एकेडमी से रिंग रोड तक लंबाई 3650 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर

-जमजम चौराहा से स्टार चौराहा तक लंबाई 1920 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर
-सांवेर रोड पेट्रोल पप से शिवशक्ति नगर हनुमान मंदिर तक कार्य।

Hindi News / Indore / अफसरों को चेतावनी, मास्टर प्लान की 23 सड़कों के लिए खुदाई की तो होगा एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो