ये भी पढें –
महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म, दो की हालत गंभीर मां से बिछड़ा बच्चा
दरअसल, पिछले दिनों करीब 8 साल का बच्चा राजबाड़ा(MP News) इलाके में अकेला घूम रहा था। पुलिस जवान अकेला देख उसके पास गए और पूछा, बेटा आप अकेले यहां क्यों घूम रहे हो? पुलिसकर्मी के इतना पूछते ही बच्चे ने रोना शुरू कर दिया। वह परिवार के बारे में कुछ नहीं बता रहा था, रोए जा रहा था। पुलिसकर्मी उसे लेकर चौकी पर पहुंचा। महिला एसआइ ने बच्चे को नाश्ता कराया, खिलौने दिए, आइसक्रीम खिलाकर दुलारा तो बच्चा कुछ सामान्य हुआ। बच्चे ने धीरे-धीरे बात शुरू की, अपने गांव के बारे में बताया। बच्चे ने जो गांव बताया वह इंदौर से करीब 600 किलोमीटर दूर, राजस्थान का था। स्थानीय संपर्क के बारे में वह कुछ बता नहीं पा रहा था। आखिर गांव को मैप पर डाला तो एक किराना दुकान के नम्बर दिखे, वहां सम्पर्क के बाद बच्चे के परिजनों को पता चला।
ये भी पढें –
AIIMS में जटिल सर्जरी, 3 साल की बच्ची के सिर और गर्दन से अविकसित ‘जुड़वां बच्चा’ हटाया दुकान पर लिखे नंबर पर कॉल, पिता से सम्पर्क
पुलिस(MP News) को गांव के नाम के अलावा कुछ पता नहीं था। पंढरीनाथ टीआइ कपिल शर्मा व टीम ने सेटेलाइट मैप के जरिए गांव को तलाशा। मैप में गांव को सर्च किया तो एक किराना दुकान का बोर्ड नजर आया। उसमें सम्पर्क नंबर भी लिखा था। दुकानदार ने बच्चे के पिता का नाम बताया और बात करा दी। जिसने बताया कि पत्नी बेटे के साथ राऊ, इंदौर भाई के घर गई हुई है। पुलिस ने मामा से संपर्क किया तो पता चला कि बच्चा मां के साथ राजबाडा खरीदी के लिए गया था और वहां बिछड़ गया। मां का बुरा हाल है, सभी परिजन तलाश में लगे हैं। पुलिस के कॉल ने राहत दी। कुछ देर बाद परिजन पंढरीनाथ थाने पर पहुंचे तो बच्चा थाने में खेल रहा था। उसे देखकर मां ने गले से लगा लिया और पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।