scriptएमपी के लोगों को 11 दिन घूमाएगा IRCTC, कराएगा 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन | IRCTC will provide darshan of 5 Jyotirlingas to the people of MP | Patrika News
इटारसी

एमपी के लोगों को 11 दिन घूमाएगा IRCTC, कराएगा 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन

Mp news: ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका एवं शिर्डी यात्रा के नाम से प्रसिद्ध यह भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 25 मार्च को चलाई जाएगी।

इटारसीMar 06, 2025 / 04:49 pm

Astha Awasthi

IRCTC

IRCTC

Mp news: मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा एक विशेष धार्मिक पर्यटन सेवा की शुरुआत की जा रही है। ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका एवं शिर्डी यात्रा के नाम से प्रसिद्ध यह भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 25 मार्च को चलाई जाएगी।
यह ट्रेन इटारसी से गुजरते हुए यात्रियों को अपने धार्मिक गंतव्यों तक पहुंचाएगी। इस यात्रा में इटारसी एवं आसपास के यात्रियों के जुड़ने का अवसर रहेगा। इस विशेष ट्रेन में 10 रातें और 11 दिन की यात्रा के दौरान यात्री द्वारका, सोमनाथ, र्त्यंबकेश्वर, शिरडी, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर के पवित्र स्थलों के दर्शन कर सकेंगे।

आईआरसीटीसी से कर सकते हैं बुकिंग

इस धार्मिक यात्रा में सभी प्रमुख सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। जिससे श्रद्धालु बिना किसी चिंता के अपने आध्यात्मिक सफर का आनंद ले सकें। यात्रियों को इस भारत गौरव पर्यटन ट्रैन से धार्मिक यात्रा करने का सुखद लाभ मिलेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर भी जानकारी देने के लिए कर्मचारियों को हिदायत दी गई है।
इसके अलावा आईआरसीटीसी की बेवसाइट पर भी बुकिंग की सुविधा मौजूद है। जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। पीआरओ नवल अग्रवाल ने बताया कि इटारसी-भोपाल के श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा एक विशेष अवसर है। जहां वे आरामदायक रेल सेवा और संपूर्ण सुविधाओं के साथ अपने धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 12th में अगर कम हैं नंबर तो नही मिलेगी बड़ी कंपनियों में नौकरी! देखें रिपोर्ट

इटारसी के यात्रियों के लिए सुनहरा अवसर

यह ट्रेन इटारसी और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी। जिससे इटारसी, भोपाल के तीर्थयात्री भी इस सुव्यवस्थित धार्मिक यात्रा का लाभ उठा सकेंगे। यात्रा के दौरान सभी यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष एलएचबी कोचों की व्यवस्था की गई है। जिससे यात्रा अधिक आरामदायक होगी।
इसमें रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन, वातानुकूलित बसों से दर्शनीय स्थलों की यात्रा, आवास की व्यवस्था, टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा, और हाउसकीपिंग जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा में सभी कोविड नियमों का पालन किया जाएगा।

दयोदय एक्सप्रेस शॉर्ट टर्मिनेट किया

उत्तर पश्चिम रेलवे में चल रहे अधोसंरचना कार्य के चलते 8 मार्च को जबलपुर से चलने वाली 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस सांगानेर स्टेशन तक चलेगी। अत: यह गाड़ी सांगानेर से अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसी प्रकार वापसी में 9 मार्च को अजमेर से चलने वाली 12182 अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस सांगानेर स्टेशन से प्रारंभ होकर जबलपुर तक आएगी। जिसकी वजह से यह गाड़ी अजमेर स्टेशन से सांगानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

Hindi News / Itarsi / एमपी के लोगों को 11 दिन घूमाएगा IRCTC, कराएगा 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो