scriptcyber fraud Awareness : जागरुकता ने साइबर फ्रॉड से बचाया, अज्ञात नबर के कॉल से रहें सावधान | Cyber ​​fraud Awareness: Patrika Raksha Kavach Abhiyan | Patrika News
जबलपुर

cyber fraud Awareness : जागरुकता ने साइबर फ्रॉड से बचाया, अज्ञात नबर के कॉल से रहें सावधान

cyber fraud Awareness : जिस तेजी से तकनीक एडवांस हो रही है, खतरे भी बढ़ रहे हैं। साइबर अपराधी ठगी के लिए हर दिन नए तरीके अपना रहे हैं।

जबलपुरFeb 01, 2025 / 12:43 pm

Lalit kostha

cyber fraud Awareness

cyber fraud Awareness

पत्रिका रक्षा कवच अभियान : शासकीय नर्सिंग कॉलेज मेडिकल अस्पताल की छात्राओं ने साझा किए अनुभव, आइटी विशेषज्ञों ने दिए सुझाव

cyber fraud Awareness : जिस तेजी से तकनीक एडवांस हो रही है, खतरे भी बढ़ रहे हैं। साइबर अपराधी ठगी के लिए हर दिन नए तरीके अपना रहे हैं। इसलिए अज्ञात नबर से आने वाली कॉल और संदेशों पर भरोसा नहीं करें। ये बातें पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत शासकीय नर्सिंग कॉलेज मेडिकल अस्पताल की छात्राओं ने कहीं। एक छात्रा ने बताया कि कुछ दिन पहले उसे अननोन नंबर से कॉल आया। बात करने वाले ने कहा कि उसके पापा ने ऑनलाइन पैसे भेजे हैं। जबकि कुछ देर पहले ही उसने पापा से बता किया था। उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं कही थी। इसलिए उसने कॉल काट दिया और नंबर को ब्लॉक कर दिया। अन्यथा उस दिन अकाउंट से पैसे निकल जाते।
cyber fraud Awareness

जागरुकता ही बचाव

कार्यक्रम में प्राचार्य स्टेला पीटर ने छात्राओं को साइबर क्राइम से होने वाली परेशानियों व उनके बचने के तरीकों से अवगत कराया। उन्होंने पत्रिका के रक्षा कवच अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा पत्रिका के इस प्रयास से लोग जागरूक हो रहे हैं। साइबर फ्रॉड का शिकार होने से भी बच रहे हैं।
cyber fraud Awareness
Demo pic

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कतरे समय रहें सतर्क

आइटी एक्सपर्ट्स ने गर्ल्स को बताया कि वे अकेले घूमने-फिरने जाएं या परिजनों के साथ कहीं बाहर निकलें तो सोशल मीडिया, फ्रेंड़स आदि को लाइव लोकेशन नहीं भेजें। स्टेटस अपडेट करने की जल्दबाजी नहीं करें। ऐसा करने से हैकर्स आपके साथ पैसे सहित अन्य तरह की घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। साइबर ठगी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें या आधिकारिक वेबसाइट्स पर शिकायत करें। जितनी जल्दी शिकायत करेंगे आपके पैसे व अन्य हानि होने से बच सकेंगे।

Hindi News / Jabalpur / cyber fraud Awareness : जागरुकता ने साइबर फ्रॉड से बचाया, अज्ञात नबर के कॉल से रहें सावधान

ट्रेंडिंग वीडियो