जबलपुर में पिछले 2 साल से बिजली बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ अब विद्युत विभाग गंभीर हो गया है।एक्शन मोड में आ गया है। यही वजह है कि आज से विद्युत विभाग ने ऐसे 7 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को चयनित किया है जो पिछले 2 साल से एक भी रुपए का बिजली बिल नहीं भरा रहे हैं।
ऐसे उपभोक्ताओं पर होगी कार्रवाई
विद्युत विभाग ने तय किया है कि पूरा मैदानी अमला जमीन पर उतारकर ऐसे लोगों के मीटर उखाड़ने और लाइन काटने का काम किया जाएगा, जो बार-बार बोलने के बाद भी बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं। आपको बता दें कि कोरोना काल में करीब 81 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं का 24 करोड़ से ज्यादा का बिल अस्थगित करने के बावजूद पिछले दो सालों से 7000 से ज्यादा ऐसे उपभोक्ता है जो 1 रुपए का भी बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं।
सबक सिखाने के लिए मीटर तक उखाड़े
लिहाजा बार-बार समझाइश और नोटिस देने के बाद बिजली बिल का भुगतान ने करने वाले उपभोक्ताओं को सबक सिखाने के लिए उनके घरों की न केवल लाइन काटी जाएगी, बल्कि उनके मीटर भी उखाड़े जाएंगे।