scriptपरीक्षाओं के बीच हर घर में बच्चे बीमार, सर्दी-जुकाम, वायरल बुखार, टाइफाइड, चिकन पॉक्स के मामले ज्यादा | Health update : cases of cold, viral fever, typhoid, chicken pox are on the rise | Patrika News
जबलपुर

परीक्षाओं के बीच हर घर में बच्चे बीमार, सर्दी-जुकाम, वायरल बुखार, टाइफाइड, चिकन पॉक्स के मामले ज्यादा

परीक्षाओं के बीच हर घर में बच्चे बीमार, सर्दी-जुकाम, वायरल बुखार, टाइफाइड, चिकन पॉक्स के मामले ज्यादा

जबलपुरMar 01, 2025 / 12:29 pm

Lalit kostha

Lucknow Viral Fever

Lucknow Viral Fever

Health update : स्कूलों की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। इधर, बदलते मौसम में बड़ी संख्या में बच्चे सर्दी-जुकाम, वायरल बुखार से ग्रस्त हो रहे हैं। पेट दर्द, टाइफाइड, चिकन पॉक्स के मामले भी आए हैं। परीक्षाओं के बीच बच्चों के बीमार होने से पैरेंट्स परेशान हैं। जिला अस्पताल, मेडिकल समेत अन्य अस्पतालों, क्लीनिक में बड़ी संख्या में बच्चे पहुंच रहे हैं।

Veterinary University कर रही हाथियों के पांवों के घाव को ‘नासूर’ बनाने वाले बैक्टीरिया पर research

Health update
Children

Health update : जांच अवश्य कराएं

ज्यादातर में सर्दी-जुकाम, गले में दर्द, खराश, तेज बुखार, बदन दर्द के कॉमन लक्षण देखने मिल रहे हैं। कई मरीजों में 2-3 दिन तेज बुखार भी रह रहा है। विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं स्वास्थ्य नरम-गरम होने पर जांच अवश्य कराएं और समय पर दवाइयां लें तो जल्दी आराम मिल जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार ज्यादातर मरीजों में कॉमन कोल्ड वायरस का ही असर है। समय पर उपचार से मरीज को आराम मिल जा रहा है।
Health update
Children

Health update : ये सावधानी रखें

रात में ठंडक बनी हुई है, ऐसे में विशेषज्ञों की सलाह है कि ठंड से बचें। आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक, लस्सी व अन्य ठंडी खाद्य सामग्री नहीं लें। बच्चे पढ़ाई के साथ ही पर्याप्त आराम भी करें। उन्हें संतुलित डाइट, मौसमी फल, दूध दें। बच्चे पढ़ाई का ज्यादा तनाव ना लें, इसके लिए पैरेंट्स उनके साथ बात करें।
Health update

Health update : ये है कारण

शहर में बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने के पीछे विशेषज्ञ दिन व रात के तापमान की असामानता को कारण बता रहे हैं। उनका कहना है कि तापमान की ये असामानता वायरस के पनपने के लिए अनुकूल है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग कॉमन कोल्ड वायरस से प्रभावित हो रहे हैं। उनका कहना है कि मौसम संतुलित होने तक लगभग पंद्रह से बीस दिन ये समस्या रह सकती है।
दिन व रात के तापमान में असामानता के कारण मौसम वायरस के पनपने के लिए अनुकूल है। बड़ी संख्या में बच्चे सर्दी-जुकाम, वायरल बुखार से पीड़ित हो रहे हैं, हालांकि समय पर जांच कराकर इलाज लें तो जल्दी आराम मिल जा रहा है।
  • डॉ. मंजू अग्रवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ

Hindi News / Jabalpur / परीक्षाओं के बीच हर घर में बच्चे बीमार, सर्दी-जुकाम, वायरल बुखार, टाइफाइड, चिकन पॉक्स के मामले ज्यादा

ट्रेंडिंग वीडियो