scriptभीषण सड़क हादसा : पेड़ से टकरा कर नाले में जा घुसी 30 यात्रियों से भरी बस, कई गंभीर | Horrible road accident 30 passengers full bus collided with tree and fell into drain many serious injured | Patrika News
जबलपुर

भीषण सड़क हादसा : पेड़ से टकरा कर नाले में जा घुसी 30 यात्रियों से भरी बस, कई गंभीर

Horrible road accident : हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस दुर्घटना में 30 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 4 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

जबलपुरFeb 05, 2025 / 10:27 am

Faiz

Horrible road accident
Horrible Road Accident : मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के अंतर्गत आने वाले सिहोरा थाना इलाके के बहोरीबंद सड़क पर स्थित दिनारी खमरिया गांव के समीप एक तेज रफ्तार यात्री बस पेड़ से टकराकर नाले में गिर गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। इस दुर्घटना में बस में सवार सभी 30 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें 4 की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि यात्री बस कुंडलपुर से सिहोरा की तरफ आ रही थी। बस में सवार यात्रियों के अनुसार, जब ये बस दिनारी खमरिया गांव के पास पहुंची तो इसकी रफ़्तार तेज थी, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर किनारे पर लगे एक पेड़ से जा टकराई और पलटक नजदीक स्थित नाले में समा गई। हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।
यह भी पढ़ें- गोल्ड लोन के नाम पर बैंक से लाखों का घोटाला, अबतक ऐसी धोखाधड़ी नहीं देखी होगी

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घायलों में बस सवार सभी 30 यात्री शामिल हैं। आनन फानन में सभी को इलाके के लिए सिहोरा के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल 4 यात्रियों को जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। इलाज के लिए सभी घायलों को उचित चिकित्सा प्रदान की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की है।

Hindi News / Jabalpur / भीषण सड़क हादसा : पेड़ से टकरा कर नाले में जा घुसी 30 यात्रियों से भरी बस, कई गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो