ये भी पढ़े- 10th और 12th बोर्ड देने वाले छात्रों के लिए बड़ी राहत, जल्द लाई जा सकती सप्लीमेंट्री को लेकर नई पॉलिसी ये है मामला
जिला समिति की जांच में पाया गया था कि, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल (कैंट), गेब्रियल हायर सेकंडरी स्कूल (रांझी), डीपीएस (मंडला रोड) और रॉयल सीनियर सेकंडरी स्कूल (संजीवनी नगर) ने अवैध रूप से फीस बढ़ाकर छात्रों के अभिभावकों से पैसे लिए हैं।
ये भी पढ़े- महाकाल की नगरी तक पहुंचना होगा आसान, 2300 करोड़ के सड़क परियोजनाओं को मिली मंजूरी 5 सालों में वसूले 38 करोड़ रुपए से ज्यादा की फीस
जबलपुर जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि इन निजी स्कूलों ने अकादमिक ईयर 2018-19 से लेकर 2024-25 तक 63 हजार नौ छात्रों से 38 करोड़ 9 लाख रुपए फीस के रूप गलत तरीके से बढ़ाकर वसूले थे। अब इन स्कूलों को जुर्माने की राशि 30 दिन के भीतर आयुक्त लोक शिक्षण के एचडीएफसी बैंक के खाते में जमा करानी होगी। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रसीद प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन को आदेश दिए गए हैं कि अभिभावकों से वसूली गई फीस वापस लौटाई जाए। बता दें कि जिला समिति अब तक 32 स्कूलों की जांच कर, अवैध तरीके से वसूली गई 265 करोड़ रुपए की फीस वापस करने के आदेश दे चुकी है।