scriptजानवर बना इंसान! कुत्ते के बच्चों को लाठी से पीटकर मार डाला | mp news man Killed dog puppies by beating them with stick | Patrika News
जबलपुर

जानवर बना इंसान! कुत्ते के बच्चों को लाठी से पीटकर मार डाला

MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने 6 कुत्ते के बच्चों को लाठी से पीटकर मार डाला।

जबलपुरJul 03, 2025 / 06:06 pm

Himanshu Singh

mp news

प्रतीकात्मक फोटो- एआई जनरेटेड

MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक कुत्ते के बच्चों को देखकर इस कदर बौखला गया कि उसने लाठी से पीटकर उन्हें मार डाला। इस घटना के शिकार हुए पिल्लों की हालत देखकर पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर भी सहम गए। आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित बीएनएस की अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

पूरा मामला अधारताल थाना इलाके का बताया जा रहा है। महाराजपुर में एक श्वान ने 6 बच्चों को जन्म दिया था। इन्हें देखकर राजेश दाहिया नामक युवक गुस्से में आ गया। उसका कहना था कि पिल्ले बड़े होकर गंदगी फैलाएंगे। जिसके बाद 30 जून की रात लाठी लेकर पहुंच गया और बेजुबान जानवरों पर हमला कर दिया। श्वान के बच्चे भाग नहीं पाए।

श्वान के बच्चों की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बच गया था। जिसके दूसरे दिन मौत हो गई। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। नगर निगम की टीम पोस्टमार्टम के लिए श्वान के बच्चों को ले गई।

मोहल्ले में मौजूद लोगों ने राजेश को रोका तो उसने मारने का कारण पूछा। तो वह अभद्रता करने लगा। वीडियो एनिमल लवर ग्रुप के पास पहुंचा तो वह फौरन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पहुंच गए। मृत श्वान के बच्चों को अधारताल थाने ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Jabalpur / जानवर बना इंसान! कुत्ते के बच्चों को लाठी से पीटकर मार डाला

ट्रेंडिंग वीडियो