पूरा मामला गुरुवार रात करीब ढ़ाई बजे का बताया जा रहा है। यहां पर टिकट काउंटर में अचानक युवक लोहे की रॉड लेकर पहुंच गया और तोड़फोड़ शुरु कर दी। इस दौरान उसे कई कर्मचारी पकड़ने पहुंचे तो वह लोहे की रॉड लेकर उनके पीछे पड़ गया है।
युवक ने मशीन और कम्प्यूटर तोड़े
युवक ने काउंटर में रखे मशीन और कम्प्यूटर तोड़ दिए। रेलवे कर्मचारियों के द्वारा जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो उसने उनपर भी हमला कर दिया। हालांकि, कर्मचारियों को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। मामले की जानकारी लगते ही आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया। युवक को गंभीर चोटें भी आई हैं। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
बता दें कि, तोड़फोड़ में रेलवे की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है। टिकट मशीन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पुलिस के द्वारा युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
इधर, रेलवे के कर्मचारियों ने टिकट काउंटर में आरपीएफ की सुरक्षा देने की मांग की है। कर्मचारियों का आरोप है कि कोई भी स्टेशन में घुस आता है। जिस कारण से आए दिन हंगामा होता रहता है।