scriptprotest : रेलवे के लोको पायलट खाली पेट रहकर दौड़ा रहे ट्रेन, जता रहे इस बात का विरोध | protest: Railway loco pilots are running trains on empty stomach | Patrika News
जबलपुर

protest : रेलवे के लोको पायलट खाली पेट रहकर दौड़ा रहे ट्रेन, जता रहे इस बात का विरोध

protest : रेलवे के लोको पॉयलट ने अनूठे ढंग से विरोध कर खाली पेट ट्रेन दौड़ाई।

जबलपुरFeb 21, 2025 / 06:04 pm

Lalit kostha

protest

protest

protest : रेलवे के लोको पॉयलट ने अनूठे ढंग से विरोध कर खाली पेट ट्रेन दौड़ाई।। पश्चिम मध्य रेलवे के लोको पायलट मायलेज भत्ते में भेदभाव के आरोप लगाकर 36 घंटे की हंगर स्ट्राइक पर हैं। गुरुवार को रनिंग रूम में खाना नहीं बना। रनिंग स्टाफ भी इसमें शामिल हुए, बिना खाए ड्यूटी पर गए।

Murder : बारात में डांस के करते लगा धक्का तो दो भाइयों ने चाकू से फाड़ दिया पेट

protest

protest : जनवरी 2024 में ही 25% बढ़ना था माइलेज भत्ता

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन डब्ल्यूसीआर ने बताया, जनवरी 2024 में माइलेज भत्ते में 25% वृद्धि होनी थी, अब तक रेलवे ने निर्णय नहीं लिया। इससे खफा एसो. के पदाधिकारी-सदस्यों ने जबलपुर स्टेशन पर प्रदर्शन किया। नारेबाजी के बाद रनिंग स्टाफ ड्यूटी पर गया। कहा, मांगें नहीं मानी तो आंदोलन करेंगे।
protest

protest : भत्तों में वृद्धि नहीं

रनिंग कर्मियों ने कहा, महंगाई बढ़ रही है, पर रेलवे भत्ते नहीं बढ़ा रहा। माइलेज अलाउंस, सुविधाओं में सुधार नहीं किया। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसो. डब्ल्यूसीआर के जोनल सेक्रेटरी वीके जैन ने कहा, लोको पायलट 36 घंटे तक बिना खाना खाए शुक्रवार शाम 7 बजे तक ट्रेन चलाएंगे।

Hindi News / Jabalpur / protest : रेलवे के लोको पायलट खाली पेट रहकर दौड़ा रहे ट्रेन, जता रहे इस बात का विरोध

ट्रेंडिंग वीडियो