scriptRailway News : रेलवे जबलपुर में लगाएगा ऑटोमेटिक वॉशिंग प्लांट, 16000 बेडरोल की रोज है जरूरत | Railway News: Railways will set up automatic washing plant in Jabalpur | Patrika News
जबलपुर

Railway News : रेलवे जबलपुर में लगाएगा ऑटोमेटिक वॉशिंग प्लांट, 16000 बेडरोल की रोज है जरूरत

ट्रेनों में यात्रियों को दिए जाने वाले बेडरोल की कमी पड़ रही है। जबलपुर मंडल की ट्रेनों में रोजाना 16,000 बेडरोल की जरूरत होती है।

जबलपुरDec 20, 2024 / 02:07 pm

Lalit kostha

Indian Railway, railway news, bilaspur news, nilaspur today news
Railway News : ट्रेनों में सफर के दौरान बेडरोल की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए रेल प्रशासन जबलपुर में अत्याधुनिक ऑटोमेटिक वाशिंग प्लांट स्थापित करेगा। इसका काम शुरू कर दिया गया है। यह रेलवे सौरभ कालोनी के पीछे बनाया जाएगा। रेलवे ने इस जगह को इसलिए फाइनल किया है, क्योंकि यहां से स्टेशन पास है। इससे कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा। सूत्रों के अनुसार ट्रेनों में यात्रियों को दिए जाने वाले बेडरोल की कमी पड़ रही है। जबलपुर मंडल की ट्रेनों में रोजाना 16,000 बेडरोल की जरूरत होती है।
Railway News

Railway News : यात्रियों की बढ़ रही थी शिकायत

रेलवे में गंदे बेडरोल दिए जाने को लेकर शिकायत मिलती रहती है। इसकी एक वजह उपलब्धता में कमी है। कई बार बिना सफाई किए बेडरोल की आपूर्ति कर दी जाती है। सफर में यात्रियों को बैडशीट, तौलिया, तकिया व कबल रेलवे द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।
Railway News

Railway News : 5 टन बेडरोल सफाई की क्षमता

इस ऑटोमेटिक वॉशिंग प्लांट में आधुनिक तरीके से बेडरोल की सफाई की व्यवस्था होगी। रोजाना 5 से 6 टन बेडरोल साफ हो सकेंगे। यह उच्च क्षमता वाला प्लांट होगा। इसमें आधुनिक मशीनों का उपयोग किया जाएगा। वॉशिंग, ड्राइंग, और अन्य प्रक्रिया को स्वचालित मशीनों से पूरा किया जाएगा।
Railway News : यात्रियों की संया लगातार बढ रही है। यात्रियों को बेहतर गुणवत्ता के बेडरोल उपलब्ध हो सकें इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं। नया लेनिन प्लांट को तैयार करने की प्रक्रिया की जा रही है।
  • मनीष पटेल, सीनियर डीएमई रेलवे

Hindi News / Jabalpur / Railway News : रेलवे जबलपुर में लगाएगा ऑटोमेटिक वॉशिंग प्लांट, 16000 बेडरोल की रोज है जरूरत

ट्रेंडिंग वीडियो