scriptरील्स से रियल सुरक्षा- सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बता रहे खतरों से बचने के तरीके | Social media influencers aware people for cyber crime and fraud | Patrika News
जबलपुर

रील्स से रियल सुरक्षा- सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बता रहे खतरों से बचने के तरीके

साइबर के खतरे बताने से लेकर बारिश के दौरान होने वाले हादसों से कर रहे अलर्ट

जबलपुरJul 23, 2025 / 11:51 am

Lalit kostha

Social media influencers

Social media influencers

  • साइबर के खतरे बताने से लेकर बारिश के दौरान होने वाले हादसों से कर रहे अलर्ट
Social media influencers : आज जैसे-जैसे साइबर अपराधों की संख्या बढ़ रही है, वैसे ही लोग धोखाधड़ी की पहचान करने और उससे बचने के तरीकों की जानकारी के लिए सोशल मीडिया का रुख कर रहे हैं। एटीएम कार्ड, ऑनलाइन पेमेंट फ्रॉड से लेकर अन्य साइबर अटैक सहित पर्यटन क्षेत्रों के खतरों से बचाने के लिए शहर के सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर रील्स से सुरक्षा की जानकारी दे रहे हैं। एक सर्वे के अनुसार देश में 41 प्रतिशत लोग साइबर सुरक्षा और इसके सर्वोत्तम तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए सोशल मीडिया का रुख करते हैं। इस मांग को पूरा करने के लिए पिछले दो-तीन सालों में साइबर सुरक्षा से जुड़ी रील्स व वीडियो में जबरदस्त वृद्धि हुई है।
Social media influencers

Social media influencers : सुरक्षा के लिए कर रहे जागरुक

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर नितिन सोनी ने बताया इन दिनों लोग आउटिंग के लिए बहुत निकलते हैं। प्राकृतिक नजारे जितने खूबसूरत हैं, उतने ही वे बारिश में खतरनाक भी हो जाते हैं। ऐसे में हम उन प्राकृतिक स्थलों की रील्स बनाकर लोगों को खूबसूरती के बीच खतरों से अवगत करा रहे हैं। यह हमारी एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है।
Social media influencers

Social media influencers : पुलिस भी रील्स से कर रही जागरुक

पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सतीश झारिया ने बताया लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए जबलपुर पुलिस भी सोशल मीडिया का सहारा ले रही है। कई मौकों पर पुलिस अधिकारी रील्स व पोस्ट के माध्यम से लोगों में जागरुकता लाने का प्रयास भी किया जा रहा है। जिसके परिणाम सकारात्मक मिल रहे हैं। लोगों में साइबर क्राइम, फ्रॉड और डिजिटल अरेस्टिंग को लेकर जानकारी मिल रही है। पुलिस ने सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेल बनाकर अपराध और अपराधियों पर नजर भी रख रही है। हथियारों के प्रदर्शन से लेकर अन्य अपराधों के संबंध में तत्काल कार्रवाई भी कर रही है।
Social media influencers

Social media influencers : रील्स व शॉर्ट वीडियो बड़ा माध्यम

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर सौरभ सिंह ने बताया जब हजारों लोग हमें फॉलो करते हैं तो उन्हें जागरुक करना भी हमारी जिम्मेदारी है। रील्स व शॉर्ट वीडियो आजकल लोग खूब पसंद कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें जागरुक करने की बात यदि आती है तो इनसे अ‘छा माध्यम कुछ और नहीं हो सकता है। मैं अपने फॉलोवर्स को समय समय पर साइबर सिक्योरिटी और फ्रॉड से बचने के तरीके बताता रहता हूं। साथ ही कई तरह की जानकारियां भी उन्हें उपलब्ध कराता हूं ताकि वे किसी तरह के बहकावे या फ्रॉड के शिकार न हो सकें।

Hindi News / Jabalpur / रील्स से रियल सुरक्षा- सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बता रहे खतरों से बचने के तरीके

ट्रेंडिंग वीडियो