scriptTelemedicine : इमरजेंसी में टेली मेडिसिन बन रही जीवन रक्षक, तत्काल उपलब्ध चिकित्सकीय परामर्श और दवाइयां | Telemedicine is becoming a lifesaver in emergencies | Patrika News
जबलपुर

Telemedicine : इमरजेंसी में टेली मेडिसिन बन रही जीवन रक्षक, तत्काल उपलब्ध चिकित्सकीय परामर्श और दवाइयां

Telemedicine : कोरोनाकाल में शहर में शुरू की गई टेली मेडिसिन की सुविधा त्योहारों और अवकाश के दिनों में मरीजों के लिए जीवन रक्षक साबित हो रही है।

जबलपुरFeb 19, 2025 / 12:26 pm

Lalit kostha

Telemedicine

Telemedicine

Telemedicine : कोरोनाकाल में शहर में शुरू की गई टेली मेडिसिन की सुविधा त्योहारों और अवकाश के दिनों में मरीजों के लिए जीवन रक्षक साबित हो रही है। यहां पदस्थ विशेषज्ञ चिकित्सक हेल्थ हेल्पलाइन के माध्यम से सामान्य बीमारियों वाले मरीजों को मरीज को तत्काल चिकित्सकीय परामर्श और दवाइयां उपलब्ध करा रहे हैं। इससे उन्हें काफी राहत मिल रही है। हालांकि अभी यह सुविधा सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक ही मिल रही है।

crime against women : हम भी तुम्हारे परिवार जैसी…ये सोच ही बदलेगी महिला अत्याचारों की तस्वीर

Telemedicine

Telemedicine : मरीजों को टेलीमेडिसिन से परामर्श

चिकित्सकीय परामर्श में साधारण स्वास्थ्य परेशानियों कफ, बुखार, सर्दी, उल्टी-दस्त, घबराहट, सीने में जकड़न के मरीजों को टेलीमेडिसिन से परामर्श दिया जा रहा है। हेल्थ हेल्पलाइन सुविधा में विशेषज्ञ चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ और मनोवैज्ञानिक काउंसलर भी पदस्थ हैं। वे मानसिक तनाव, अवसाद, चिंता, पोस्ट ट्रॉमा रिकवरी, एचआइवी, एड्स, एसटीआइ, किशोर सम्बंधी समस्याओं से जुड़े मामलों में फोन पर काउंसलिंग भी कर रहे हैं।
Telemedicine

Telemedicine : 22 हजार होम आइसोलेशन में हुए थे स्वस्थ

कोरोना काल में दमोहनाका स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में टेली मेडिसिन की शुरुआत हुई थी। 15 हेल्पलाइन नम्बरों से संचालित टेली मेडिसिन की सुविधा के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लेकर होम आइसोलेशन में रह रहे 22 हजार लोग स्वस्थ हुए थे।
Telemedicine

Telemedicine : 24 घंटे मिले सेवा

विशेषज्ञों का कहना है कि हेल्थ इमरजेंसी की जरूरतों को देखते हुए हेल्थ हेल्पलाइन सुविधा 24 घंटे शुरू की जानी चाहिए। अभी तक टेली मेडिसिन सुविधा के माध्यम एक हजार से ज्यादा मरीजों ने इलाज कराया है।
Telemedicine : 104 हेल्थ हेल्प लाइन सेवा के माध्यम से अनुभवी चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ और मनोवैज्ञानिक काउंसलर की टीम सेवाएं दे रही है। वर्तमान में यह सेवा 12 घंटे संचालित हो रही है।

  • तरुण सिंह परिहार, सीनियर मैनेजर, 104 हेल्थ हेल्पलाइन सेवा

Hindi News / Jabalpur / Telemedicine : इमरजेंसी में टेली मेडिसिन बन रही जीवन रक्षक, तत्काल उपलब्ध चिकित्सकीय परामर्श और दवाइयां

ट्रेंडिंग वीडियो