scriptWeather Update : 24 मई तक बिगड़ा रहेगा मौसम, नए चक्रवात सक्रिय | Weather Update: Weather will remain bad till 24 May, new cyclone active | Patrika News
जबलपुर

Weather Update : 24 मई तक बिगड़ा रहेगा मौसम, नए चक्रवात सक्रिय

Weather Update : मौसमी प्रणालियों के असर से छा रहे बादल, देर रात अंधड़ ने गिराया पारा

जबलपुरMay 22, 2025 / 11:31 am

Lalit kostha

Weather Update

Weather Update

Weather Update : अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और चार सक्रिय मौसम प्रणालियों के चलते मौसम बदला हुआ है। पिछले 24 घंटे में जबलपुर सभाग के जिलों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहा। बुधवार को जबलपुर में भी दिन भर बादलों की आवाजाही रही। रात में धूल भरी आंधी चलने से कई जगह बिजली गुल हो गई। वाहन-वाहन जगह-जगह थम गए। गुरुवार को भी सभाग के जिलों में बारिश, आंधी की चेतावनी जारी की गई है। फिलहाल 24 मई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रह सकता है। 25 मई से नौतपा शुरू होगा और दो जून तक चलेगा।

Read more : चेन्नई से वीएफजे पहुंचा शक्तिशाली टी-72 टैंक, जबलपुर में बनेगी सप्लाई चेन

Weather Update

Weather Update : मौसमी प्रणालियों के असर से छा रहे बादल, देर रात अंधड़ ने गिराया पारा

बुधवार को भी बादलों की मौजूदगी के साथ तेज धूप खिली। इसके चलते दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री पहुंच गया। यह सामान्य से एक डिग्री कम था। वातावरण में नमी व गर्मी के चलते जोरदार उमस से लोग परेशान रहे। रात का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज हुआ। यह भी सामान्य से एक डिग्री कम था।
Weather Update : मौसमी प्रणालियों के असर से छा रहे बादल, देर रात अंधड़ ने गिराया पारा

Weather Update : रुक रुककर हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में पूर्वोत्तर राजस्थान, दक्षिणी हरियाणा, मध्य पाकिस्तान और बंगाल की ओर कई चक्रवातीय हवाओं की प्रणालियां सक्रिय हैं। इनके कारण उत्तर भारत से लेकर बांग्लादेश तक एक द्रोणिका बनी हुई है। बुधवार को अरब सागर में बनने वाले चक्रवात के गुरुवार को कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने से बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। इन मौसम प्रणालियों के असर से गुरुवार से जबलपुर संभाग के जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।

Hindi News / Jabalpur / Weather Update : 24 मई तक बिगड़ा रहेगा मौसम, नए चक्रवात सक्रिय

ट्रेंडिंग वीडियो