scriptCG Accident: बर्थ डे पार्टी मनाकर लौट रहे थे छात्र, तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, 2 की मौत | CG Accident: Speeding car hits scooter, two students died | Patrika News
जगदलपुर

CG Accident: बर्थ डे पार्टी मनाकर लौट रहे थे छात्र, तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, 2 की मौत

CG Accident: दुखद हादसा: छात्र विद्या ज्योति में अध्ययरनत थे। 10 अन्य साथियों के साथ ​बर्थ डे मनाने के लिए मिचनार गए हुए थे। तभी घर लौटते हुए अचानक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत गई।

जगदलपुरDec 27, 2024 / 12:00 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Accident
CG Accident: मिचनार से अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी मनाकर वापस लौट रहे युवकों की स्कूटी को एक तेज रतार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल स्कूटी सवार दोनों छात्र को उसके अन्य साथियों द्वारा इलाज के लिए मेकाज लाया जा रहा था, किन्तु रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई।

CG Accident: अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई दोनों की मौत

कोडेनार थाना से मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार सुबह 11 बजे विद्या ज्योति स्कूल के 10 छात्र पर्यटन स्थल मिचनार गए हुए थे। वापस आने के दौरान मावलीभाठा के पास कार ने दोस्तों के ग्रुप में स्कूटी सवार अमन चौधरी और यूसुफ अंसारी को टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल दोनों छात्रों को अन्य साथियों द्वारा मेकाज डिमरापाल ले जाया जा रहा था लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

CG Accident News: दो बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

इस हादसे में फट गया था दोनों छात्रों का सिर

CG Accident: बताया जा रहा है कि युवकों के सिर में गहरी चोट लगी थी। दोनों छात्र विद्या ज्योति स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं के छात्र थे। कोड़ेनार पुलिस दोनों छात्रों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इधर सोशल मीडिया पर इस लाल रंग की कार का नंबर सीजी 17 केआर 9764 वायरल किया जा रहा है।
हादसे के दौरान छात्रों का दल मिचनार से बर्थडे पार्टी मनाकर वापस लौट रहा था। दो पहिया वाहन स्पीड में थी और कार चालक भी तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दोनों छात्रों के स्कूटी को पीछे से ठोकर मार दिया। इस हादसे में दोनों छात्रों का सिर फट गया था। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक अगर छात्र हेलमेट का उपयोग करते तो दोनों का जान बच सकता था।

Hindi News / Jagdalpur / CG Accident: बर्थ डे पार्टी मनाकर लौट रहे थे छात्र, तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, 2 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो