scriptCG News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने की बहाली की मांग, कहा- नहीं भरा था सनी लियोन का फॉर्म | CG News: Anganwadi worker assistant union demands reinstatement regarding Sunny Leone form | Patrika News
जगदलपुर

CG News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने की बहाली की मांग, कहा- नहीं भरा था सनी लियोन का फॉर्म

CG News: बताया गया है कि वेदमती जोशी ने महतारी वंदन योजना के ऑफलाइन फॉर्म भरे थे एवं उन्हें जमा किया था। उनमें सनी लियोन नाम वाले का फॉर्म नहीं था।

जगदलपुरDec 27, 2024 / 12:35 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: महतारी वंदन योजना में फिल्म एक्ट्रेस सनी लियोन के नाम से राशि जारी होने के मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बर्खास्तगी का मसला तूल पकड़ने लगा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने गुरुवार को पत्रवार्ता जारी करते हुए वेदमती जोशी को बर्खास्त करने पर आपत्ति दर्ज किया है।

CG News: इस बर्खास्तगी को तत्काल किया जाए रद्द…

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की अध्यक्ष रुक्मणि सज्जन और अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि बिना जांच किए अन्यायपूर्ण ढंग से केवल आंगनबाड़ी कार्यकती वेदमती जोशी को बर्खास्त कर दिया गया है। इसका संघ पुरजोर विरोध करता है। मांग करता है कि इस बर्खास्तगी को तत्काल रद्द किया जाए। वेदमाती जोशी तालूर की है और उनके पति की मृत्यु के बाद यह मायके में रहती है और किसी प्रकार अपना परिवार चला कर गुजर बसर करती है।

आईडी को विभाग से बाहरी लोगों को बांटा गया था

बताया गया है कि वेदमती जोशी ने महतारी वंदन योजना के ऑफलाइन फॉर्म भरे थे एवं उन्हें जमा किया था। उनमें सनी लियोन नाम वाले का फॉर्म नहीं था। यह भी तथ्य है कि महतारी वंदन का फॉर्म भरने के लिए जो आईडी जारी की गई थी उस आईडी को विभाग से बाहरी लोगों को भी बांटा गया था। क्योंकि इसमें समय सीमा निर्धारित थी।
यह भी पढ़ें

CG News: चार सूत्रीय मांगों को लेकर डीएनके मैदान से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार, देखें Video…

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दिन-रात काम करके फॉर्म भरना अनिवार्य किया गया था। साथ ही यह भी निर्देश कि किसी का भी फॉर्म रिजेक्ट या कैंसिल नहीं करना है। कई फॉर्म कंप्यूटर सेंटर से निजी तौर पर भी भरवाए गए थे। इसकी भी जांच होनी चाहिए। इस प्रकरण की पूरी जांच किए बगैर वेदमती जोशी पर दोषसिद्ध मान लिया जाना पूरी तरह अन्यायपूर्ण है।

अधिकारियों ने बिना जांच के सत्यापित किया

CG News: अधिकारियों द्वारा बिना तथ्यों की जांच किए ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किए गए आवेदनों को सत्यापित कर दिया गया। आवेदन के परीक्षण के लिए ग्राम प्रभारी से लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी की भी जवाबदारी बनती है।
चुनावी वादे को पूरा करने के लिए वर्तमान भाजपा सरकार ने गैर विभागीय काम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के ऊपर लाद दिया है, जो इस तरह के ऑनलाइन काम करने की स्थिति में नहीं हैं। यह कार्य आंगनबाड़ी का विभागीय कार्य भी नहीं है। इसके खिलाफ हड़ताल एवं अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने की बहाली की मांग, कहा- नहीं भरा था सनी लियोन का फॉर्म

ट्रेंडिंग वीडियो