scriptCG Crime News: पत्नी देती थी अश्लील गालियां, नहीं कर सका सहन तो कर दी हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार | CG Crime news: Wife used to abuse him obscenely so he killed her | Patrika News
जगदलपुर

CG Crime News: पत्नी देती थी अश्लील गालियां, नहीं कर सका सहन तो कर दी हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

CG crime news: पत्नी अश्लील गालियां देती थी, बार बार मना करने के बाद भी समझ नहीं रही थी। इसी से परेशान होकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पति ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल किया..

जगदलपुरFeb 16, 2025 / 06:25 pm

चंदू निर्मलकर

Jagdalpur Murder case
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम पालानार पुजारी पारा में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। फरार पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जांच में जुटी पुलिस ने मामले का खुलासा किया है।

CG Crime News: खेत में मिला शव

कोड़ेनार थाना प्रभारी तारिक हरिश ने बताया कि 12 फरवरी की सुबह मृतिका के ससुर आयतु पोयाम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका बेटा रामलाल पोयाम व बहू कमला पोयाम सुबह 4 बजे से आपस में लड़ाई झगड़ा कर घर से चले गए हैं। दोनों को आसपास ढ़ूढने के दौरान बहू कमला पोयाम का शव घर से लगभग 300 मीटर दूर सोमडू के खेत में पड़ा मिला।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: मानव तस्करी के आरोप में महिला गिरफ्तार, दो बच्चियां बरामद..

इसकी सूचना पाकर कोड़ेनार पुलिस की टीम मौके पर जाकर मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले पर धारा 194 बीएनएसएस कायम कर जांच के दौरान शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु गला दबाने से और सिर में गभीर चोट लगने से मृत्यु पाया गया। रिपोर्ट के आधार पर पति रामलाल पोयाम की पतासाजी किया गया जो घर से गायब था।

जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा

घर नहीं होने और हत्या करने की संदेह पर संदेह पर पता तलाश के दौरान कुहार साडरा एंव पालानार के बीच जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह विगत 10 साल से साथ रह रहे थे, उनके तीन बच्चे भी हैं। वह अपनी पत्नी से आए दिन अश्लील गाली गलौज से परेशान था। गत कई वर्षों से उन्हें समझा रहा था लेकिन वह अपनी आदत से बाज नहीं आ रही थी। आरोपी ने अपनी पत्नी कमला पोयाम की गला दबाकर एवं पत्थर मारकर हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी रामलाल पोयाम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।

Hindi News / Jagdalpur / CG Crime News: पत्नी देती थी अश्लील गालियां, नहीं कर सका सहन तो कर दी हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो