CG Crime News: खेत में मिला शव
कोड़ेनार थाना प्रभारी तारिक हरिश ने बताया कि 12 फरवरी की सुबह मृतिका के ससुर आयतु पोयाम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका बेटा रामलाल पोयाम व बहू कमला पोयाम सुबह 4 बजे से आपस में लड़ाई झगड़ा कर घर से चले गए हैं। दोनों को आसपास ढ़ूढने के दौरान बहू कमला पोयाम का शव घर से लगभग 300 मीटर दूर सोमडू के खेत में पड़ा मिला। इसकी सूचना पाकर कोड़ेनार पुलिस की टीम मौके पर जाकर मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले पर धारा 194 बीएनएसएस कायम कर जांच के दौरान शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु गला दबाने से और सिर में गभीर चोट लगने से मृत्यु पाया गया। रिपोर्ट के आधार पर पति रामलाल पोयाम की पतासाजी किया गया जो घर से गायब था।
जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा
घर नहीं होने और हत्या करने की संदेह पर संदेह पर पता तलाश के दौरान कुहार साडरा एंव पालानार के बीच जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह विगत 10 साल से साथ रह रहे थे, उनके तीन बच्चे भी हैं। वह अपनी पत्नी से आए दिन अश्लील गाली गलौज से परेशान था। गत कई वर्षों से उन्हें समझा रहा था लेकिन वह अपनी आदत से बाज नहीं आ रही थी। आरोपी ने अपनी पत्नी कमला पोयाम की गला दबाकर एवं पत्थर मारकर हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी रामलाल पोयाम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।