CG News: संतुलन बनाने का प्रयास
भाजपा के 29 पार्षदों में से 10 को
मेयर-इन-काउंसिल के प्रभारी सदस्य के रूप में नियुक्त किया। पत्रिका ने एक दिन पहले ही योगेंद्र पांडेय, निर्मल पाणिग्राही, लक्ष्मण झा, कलावती कसेर व त्रिवेणी रंधारी के नाम को उजागर किया था। महापौर ने इन नामों पर सहमति जता दी है।
एमआईसी गठन में पूर्व के अनुभवी व नए पार्षदों को अवसर देकर संतुलन बनाने का प्रयास किया गया है। इससे नए पार्षदों को कार्य का अनुभव हासिल होगा। हालांकि एक-दो अनुभवी पार्षदों को एमआईसी में जगह नहीं दिए जाने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
CG News: इन्हें मिला मौका
निर्मल पानीग्राही – आवास, पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग योगेन्द्र पाण्डे – पुनर्वास तथा नियोजन विभाग सुरेश गुप्ता – जलकार्य विभाग संग्राम सिंह राणा – राजस्व विभाग
लक्ष्मण झा – स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग संजय विश्वकर्मा – विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग राणा घोष – बाजार विभाग त्रिवेणी रंधारी – महिला तथा बाल कल्याण विभाग कलावती कसेर – शिक्षा विभाग
श्वेता बघेल – खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति विभाग