CG News: राणा सांगा के खिलाफ सपा नेता ने की अभद्र टिप्पणी, विरोध में सनातन क्षेत्रीय मंच ने किया प्रदर्शन
CG News: सक्षम प्रांताध्यक्ष कुणाल चालीसगांवकर ने बताया कि राणा सांगा के बारे में जो भी संसद में कहा गया, वह वामपंथी दृष्टिकोण है और वामपंथी कभी राष्ट्रवादी नहीं हो सकता।
CG News: महान राजपुताना योद्धा राणा सांगा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ सनातन क्षेत्रीय मंच (सक्षम) ने प्रदर्शन किया। सक्षम के कार्यकर्ता गोल बाजार में प्रदर्शन के लिए जुटे।
सक्षम कार्यकर्ताओं ने रामजी लाल सुमन से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की, वहीं प्रशासन व सरकार से उनके खिलाफ राजपूतों के वीरतापूर्ण इतिहास को धूमिल करने के चलते क्षत्रियों की भावना को ठेस पहुंचाने के चलते एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग भी की।
CG News: सक्षम प्रांताध्यक्ष कुणाल चालीसगांवकर ने बताया कि राणा सांगा के बारे में जो भी संसद में कहा गया, वह वामपंथी दृष्टिकोण है और वामपंथी कभी राष्ट्रवादी नहीं हो सकता। सत्य यही है कि इतिहास लेखन वामपंथियों ने किया, ताकि इस तरह के कुतर्क किए जा सकें।
इस दौरान संजय चंदा, सुनील नत्थानी, डिंपू सिंह, सोनूराम बघेल, अवधेश शुक्ला, सुनील बजाज, अनुभव सिंह, अनतराम राई, बंटू पांडे, प्रशांत पाणिग्रही, दिलीप शुक्ला आदि मौजूद थे।
Hindi News / Jagdalpur / CG News: राणा सांगा के खिलाफ सपा नेता ने की अभद्र टिप्पणी, विरोध में सनातन क्षेत्रीय मंच ने किया प्रदर्शन