scriptCG News: दिखा सन रिंग का मोहक नजारा… 20 हजार फीट पर घटी घटना, देख आश्चर्य में पड़ गए लोग | CG News: Sun ring seen at 20 thousand feet | Patrika News
जगदलपुर

CG News: दिखा सन रिंग का मोहक नजारा… 20 हजार फीट पर घटी घटना, देख आश्चर्य में पड़ गए लोग

CG News: सन रिंग एक वायुमंडलीय खगोलीय घटना है, जो तब होती है जब सूरज की किरणें वातावरण में मौजूद सिरस या सिरोस्ट्रेटस बादलों में बने हेक्सागोनल (छह भुजाओं वाले) बर्फ के क्रिस्टलों से टकराती हैं।

जगदलपुरMay 24, 2025 / 12:54 pm

Laxmi Vishwakarma

सन रिंग एक वायुमंडलीय खगोलीय घटना (Photo- Patrika)

सन रिंग एक वायुमंडलीय खगोलीय घटना (Photo- Patrika)

CG News: बस्तर के आसमान में शुक्रवार को एक दुर्लभ खगोलीय घटना ने लोगों का ध्यान खींचा, जब सूरज के चारों ओर एक चमकदार गोलाकार रिंग दिखाई पड़ा। इस घटना को विज्ञान में सन रिंग या सोलर हॉलो कहा जाता है। यह इंद्रधनुषी रंगों वाला एक चमकदार घेरा होता है, जो सूरज को 22 डिग्री के कोण पर घेरता हुआ नजर आता है।

CG News: सन रिंग एक वायुमंडलीय खगोलीय घटना

बस्तर में यह नजारा देखकर लोग आश्चर्यचकित थे और कई ने इसे अपने कैमरों में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा किया। मालूम हो कि यह घटना आमतौर पर 20 हजार फीट या उससे अधिक ऊंचाई पर बनने वाले बादलों में होती है। सन रिंग एक वायुमंडलीय खगोलीय घटना है, जो तब होती है जब सूरज की किरणें वातावरण में मौजूद सिरस या सिरोस्ट्रेटस बादलों में बने हेक्सागोनल (छह भुजाओं वाले) बर्फ के क्रिस्टलों से टकराती हैं।
ये क्रिस्टल सूरज की रोशनी को अपवर्तित और परावर्तित करते हैं, जिससे सूरज के चारों ओर एक गोलाकार रिंग बनती है। कई बार इस रिंग में इंद्रधनुष जैसे रंग भी दिखाई देते हैं, क्योंकि सूरज का श्वेत प्रकाश सात रंगों में बंट जाता है। मालूम हो कि चांद के साथ भी ऐसा होता है और इसे हालो ऑफ मून कहा जाता है। कुछ लोग इसे मून रिंग भी कहते हैं।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: सामान्य से 5 डिग्री नीचे पहुंचा तापमान, शीतलहर की चपेट में उत्तरी छत्तीसगढ़

बस्तर जैसे क्षेत्र में सालों में कभी कभार ही नजर आता है यह दृश्य

नहीं, सन रिंग हमेशा नजर नहीं आता। यह एक दुर्लभ घटना है, जो विशेष परिस्थितियों में ही दिखाई देती है। यह तब होता है जब वातावरण में उच्च स्तर की नमी हो और सिरस बादल मौजूद हों। भारत जैसे देशों में यह घटना गर्मी या मानसून की शुरुआत से पहले अधिक देखी जाती है, जबकि ठंडे देशों में यह अपेक्षाकृत आम हो सकती है। बस्तर जैसे क्षेत्र में यह कभी-कभी ही दिखाई देता है, जिसके कारण यह लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन जाता है।

खूबसूरती को सराहा

CG News: शुक्रवार की सुबह जब लोग नींद से जागे और दोपहर होते होते आसमान की तरफ देखा तो उन्हें सूरज के चारों तरफ एक प्रकाशमय गोला दिखाई दिया। इसे देखकर सब हैरान थे, जो लोग इसके पीछे की साइंस को नहीं जानते हैं उनके लिए यह नजारा किसी चमत्कार से कम नहीं था। कई लोगों ने इसे चमत्कार समझा, जबकि अन्य ने इसे प्रकृति की खूबसूरती के रूप में सराहा। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: दिखा सन रिंग का मोहक नजारा… 20 हजार फीट पर घटी घटना, देख आश्चर्य में पड़ गए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो