CG Panchayat Chunav: 20 फरवरी को की जाएगी विजेताओं की घोषणा
जगदलपुर में 218 मतदान केन्द्र और दरभा ब्लॉक में 101 मतदान केन्द्रों में सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मतदान करने के लिए पहुंचने लगे थे। वहीं जनपद सदस्य की 19 फरवरी को और जिला पंचायत सदस्यों के मतपत्रों की गिनती 20 फरवरी को सारणीकरण कर विजेताओं की घोषणा की जाएगी। गौरतलब है जगदलपुर ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्य के 2 पद के लिए 7 प्रत्याशी, जनपद सदस्य के 28 पद के लिए 83 प्रत्याशी, सरपंच के 71 पद के लिए 239 प्रत्याशी और पंच के 516 पद के लिए 1223 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जबकि पंच के 418 पद पर निर्विरोध चुने गए थे।
वहीं दरभा ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्य के 1 पद के लिए 4 प्रत्याशी, जनपद सदस्य के 10 पद के लिए 33 प्रत्याशी, सरपंच के 45 पद के लिए 175 प्रत्याशी और पंच के 255 पद के लिए 572 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थें, जबकि पंच के 298 पर निर्विरोध चुने गए थे।
कुछ स्थानों पर हुए छिट-पुट विवाद
बताया जा रहा है कि कुछ स्थानों पर प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच छिट-पुट विवाद की स्थिति बनी थी, हालांकि इसके अलावा अन्य स्थानों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए मतदान केन्द्रों में पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी। वहीं पुलिस अधिकारी और निर्वाचन अधिकारी लगातार केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा ले रहे थे।
गुलाल खेल कर मनाई खुशी
CG Panchayat Chunav: दोपहर तक
मतदान केन्द्र के बाहर लंबी कतार लगी थी। वहीं देर रात तक मत पत्रों की गिनती जारी रही। मतपत्र की गिनती के बाद सरपंच और पंच पद के विजेता प्रत्याशियों की घोषणा की गई। जिसके बाद देर रात तक उत्सव का माहौल रहा।
गुलाल और फुलों की माला से विजेता प्रत्याशियों को बधाई देने सिलसिला जारी रहा। कई ऐसे पंचायत हैं, जहां पर पुराने सरपंचों ने फिर से जीत हासिल किया, वहीं कई ऐसे पंचायत भी हैं, जहां पर पहली बार चुनाव जीतकर सरपंच बनें। युवा प्रत्याशियों की इस पंचायत में अच्छी खासी संख्या हैं। वहीं महिला सरपंचों की संख्या भी पुरुषों की अपेक्षा पंचायत चुनाव में अधिक है।