scriptCG News: फिर शुरू हुई 100 साल पुरानी परंपरा, बस्तर के महाराजा के शाही विवाह में शामिल होने पहुंच रही माता दंतेश्वरी की डोली | Doli of Mata Danteshwari arriving to attend the royal wedding of Maharaja of Bastar | Patrika News
जगदलपुर

CG News: फिर शुरू हुई 100 साल पुरानी परंपरा, बस्तर के महाराजा के शाही विवाह में शामिल होने पहुंच रही माता दंतेश्वरी की डोली

CG News: शाही विवाह के लिए दंतेवाड़ा में माता दंतेश्वरी के छत्र के जगदलपुर रवाना होने से पहले लोग पूजन करते हैं। शाही विवाह में शामिल होने माता दंतेश्वरी की डोली पहुंच रही है।

जगदलपुरFeb 19, 2025 / 08:23 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: फिर शुरू हुई 100 साल पुरानी परंपरा, बस्तर के महाराजा के शाही विवाह में शामिल होने पहुंच रही माता दंतेश्वरी की डोली
CG News: बस्तर रियासत राजपरिवार के सदस्य कमलचंद्र भंजदेव के विवाह की रस्म शुरू हो गई हैं। राजपरिवार की परम्परा के अनुसार मांगलिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां दंतेश्वरी को न्यौता दिया जाता है। चूंकि मां दंतेश्वरी बस्तर राज परिवार की कुलदेवी हैं। इसलिए उन्हें विवाह में शामिल होने का न्यौता दंतेवाड़ा जाकर दिया गया है।

CG News: 100 वर्ष से पुरानी पंरपरा को दोबारा शुरू करने का अनुरोध

मां दंतेश्वरी मंदिर के पुजारी हरेंद्र नाथ जिया ने बताया कि राजपरिवार की ओर से न्यौता दिया गया है। इसलिए मां का छत्र और छड़ी को जगदलपुर रवाना किया गया है। इसकी स्थापना वैवाहिक स्थल पर की जाएगी। इससे पहले महाराजा रुद्रप्रताप देव के विवाह के अवसर पर इस प्रथा की शुरुआत की गई थी। राजपरिवार के द्वारा सौ वर्ष से पुरानी पंरपरा को दोबारा शुरू करने का अनुरोध किया गया। जिसे प्रधान पुजारियों द्वारा स्वीकार किया गया है।
CG News
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

सलामी देकर किया रवाना

CG News: दंतेवाड़ा से मां के छत्र और छड़ी को पहले पुलिस के जवानों ने सलामी दी। सलामी देने के बाद इन प्रतीक चिन्हों को मंदिर के पुजारी, सेवादार और 12 लंकवारों जय स्तंभ तक लाए। जहां से एक सुसज्जित वाहन में रखकर इन्हें रवाना किया गया। इधर इस समारोह में देश भर के सौ से ज्यादा राजपरिवारों को आमंत्रित किया गया है। इन राजपरिवार के सदस्यों के यहां आने का सिलसिला शुरू हो गया है।
बताया जा रहा है कि पचास से अधिक राजपरिवार सदस्य पहुंच गए हैं। कुछ राजपरिवार चार्टेड प्लेन से जगदलपुर आ रहे हैं। राजपरिवार सदस्य कमलचंद्र भंजदेव के विवाह के लिए राजमहल परिसर की विशेष साज सज्जा की गई है।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: फिर शुरू हुई 100 साल पुरानी परंपरा, बस्तर के महाराजा के शाही विवाह में शामिल होने पहुंच रही माता दंतेश्वरी की डोली

ट्रेंडिंग वीडियो