Rajim Kumbh Mela 2025: पूजन, दर्शन, मनोरंजन का संगम… राजिम के मंदिरों में आस्था, कुंभ कल्प मेले में उमड़ी भीड़
Rajim Kumbh Kalp Mela 2025: राजिम के कुंभ कल्प के पांचवें दिन रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी पड़ी। शाम होते-होते श्रद्धालुओं की संख्या में और इजाफा हुआ, जिससे मेला क्षेत्र में चहल-पहल बढ़ गई।
Rajim Kumbh Mela 2025: छत्तीसगढ़ के राजिम के कुंभ कल्प के पांचवें दिन रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी पड़ी। सुबह से ही राजीव लोचन मंदिर और त्रिवेणी संगम स्थित कुलेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। शाम होते-होते श्रद्धालुओं की संख्या में और इजाफा हुआ, जिससे मेला क्षेत्र में चहल-पहल बढ़ गई।
पुलिस और प्रशासन द्वारा भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए। मंदिरों के बाहर बैरिकेडिंग की गई थी, जिससे दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। रविवार को आई भारी भीड़ के कारण फूल-प्रसाद विक्रेताओं के चेहरे खिले नजर आए। दुकानों पर लगातार भीड़ बनी रही, जिससे इनकी बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ।
Rajim Kumbh Mela 2025: मंदिर में ‘पीड़िया प्रसाद’ की विशेष मांग
राजीव लोचन मंदिर में मिलने वाला विशेष ‘पीडिया प्रसाद’ भी श्रद्धालुओं में खासा लोकप्रिय रहा। भक्तों का कहना है कि यह प्रसाद केवल यहीं मिलता है और इसे लेने से विशेष पुण्य लाभ प्राप्त होता है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लिया आनंद
देर रात तक श्रद्धालु मेला मैदान की ओर बढ़ते रहे। जहां उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मीना बाजार का आनंद लिया। मेले में लोकनृत्य, भजन संध्या और पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। पांचवें दिन उमड़ी भीड़ को देखते हुए आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संया में और वृद्धि होने की संभावना है। प्रशासन ने दर्शन और मेले को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अतिरिक्त तैयारियां शुरू कर दी हैं।
Hindi News / Gariaband / Rajim Kumbh Mela 2025: पूजन, दर्शन, मनोरंजन का संगम… राजिम के मंदिरों में आस्था, कुंभ कल्प मेले में उमड़ी भीड़