scriptशबरी नदी में बहे युवक की तलाश जारी, 48 घंटे से जुटी SDRF टीम, परिजनों की बढ़ी चिंता | Drowned in River: Search continues for youth who drowned in Sabari river | Patrika News
जगदलपुर

शबरी नदी में बहे युवक की तलाश जारी, 48 घंटे से जुटी SDRF टीम, परिजनों की बढ़ी चिंता

Drowned in River: घटना की सूचना मिलते ही नगर सेनानी संतोष मार्बल के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की।

जगदलपुरJul 16, 2025 / 11:08 am

Laxmi Vishwakarma

तिरिया संगम में हादसा (Photo source- Patrika)

तिरिया संगम में हादसा (Photo source- Patrika)

Drowned in River: नानगुर थाना क्षेत्र के तिरिया संगम में रविवार को नदी में बहे युवक का 48 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। हादसे के बाद से एसडीआरएफ की टीम लगातार शबरी नदी में उसकी तलाश कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेलवे कॉलोनी निवासी कमलेश नाग और शांतिनगर निवासी संदीप बाघ रविवार को तिरिया संगम घूमने गए थे।
इस दौरान दोनों युवक नहाने के लिए नदी में उतरे, लेकिन तेज धार की चपेट में आ गए। किसी तरह कमलेश नाग बाहर निकलने में सफल रहा, जबकि संदीप नदी की गहराई में बह गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर सेनानी संतोष मार्बल के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की।
Drowned in River: पांच से सात किलोमीटर क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान चलाया गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवक का कोई पता नहीं चल सका है। नानगुर थाना प्रभारी गणेश यादव ने बताया कि टीम लगातार प्रयास कर रही है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा।

Hindi News / Jagdalpur / शबरी नदी में बहे युवक की तलाश जारी, 48 घंटे से जुटी SDRF टीम, परिजनों की बढ़ी चिंता

ट्रेंडिंग वीडियो