scriptTeacher Vacancy: बड़ी खुशखबरी! 350 से अधिक शैक्षणिक-अशैक्षणिक रिक्त पदों पर होगी भर्ती, जानें डिटेल्स | Teacher Vacancy: Recruitment for more than 350 vacant posts of professors | Patrika News
जगदलपुर

Teacher Vacancy: बड़ी खुशखबरी! 350 से अधिक शैक्षणिक-अशैक्षणिक रिक्त पदों पर होगी भर्ती, जानें डिटेल्स

Teacher Vacancy: बैठक में दो सौ शैक्षणिक सहित 165 अशैक्षणिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए सहमति बनाते हुए आरक्षण रोस्टर पर भी सदस्यों ने हामी भरी है।

जगदलपुरMay 25, 2025 / 12:28 pm

Laxmi Vishwakarma

350 से अधिक शैक्षणिक-अशैक्षणिक रिक्त पदों पर होगी भर्ती (Photo- AI)

350 से अधिक शैक्षणिक-अशैक्षणिक रिक्त पदों पर होगी भर्ती (Photo- AI)

Teacher Vacancy: शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में शनिवार को कार्यपरिषद की 58वीं बैठक हुई। इस बैठक में अहम बात यह रही कि विवि की स्थापना के बाद दस से अधिक प्राध्यापकों के रिक्त पदों पर नियमित भर्ती किए जाने मेंबर्स में सहमति बनी। जिन दस एसोसिएट प्रोफेसर्स के नाम पर सहमति बनी उसमें दो बस्तर की महिला कैंडीडेट हैं।

Teacher Vacancy: आरक्षण रोस्टर पर भी सदस्यों ने भरी हामी

इसके अलावा राज्य भर के पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्त करने का फैसला ईसी मेंबर्स ने लिया। इस निर्णय से विवि प्रबंधन पर नियम विरुद्ध भर्ती किए जाने के आरोपों पर भी विराम लग गया है। बैठक में दो सौ शैक्षणिक सहित 165 अशैक्षणिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए सहमति बनाते हुए आरक्षण रोस्टर पर भी सदस्यों ने हामी भरी है।
इन पदों पर भर्ती के लिए इसी माह के अंतिम सप्ताह विवि विज्ञापन जारी कर सकता है। इसके अलावा गीदम स्थित नवीन आदर्श कालेज का नाम वीरांगना मासक देवी नाग के नाम पर करने निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें

CG Teacher Vacancy 2025: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, विशेष शिक्षक के 848 पद मंजूर, 100 पदों पर जल्द होगी भर्ती

फारेस्ट्री एवं वाइल्ड लाइफ की शोधार्थी बुसरा अली सिद्दिकी को पीएचडी दिए जाने कुलपति ने अनुमोदन दिया। इसके अलावा आदिवासी लोक कला एवं आदिवासी बोली राष्ट्रीय शोध केंद्र में सह-प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम अहर्ता पर विचार हुआ।

यह रहे मौजूद

Teacher Vacancy: कार्यपरिषद की बैठक में कुलपति मनोज कुमार श्रीवास्तव, विधायक किरण सिंह देव, लता उसेंडी, नीलकंठ टेकाम, चैतराम अटामी, सरला आत्रम, बुधरी ताती, मुकेश चांडक, अजय सिंह बैस, डा एसके पांडेय, राजीव शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
फारेस्ट्री एंड वाइल्ड लाइफ में मक्सूदन, रूरल टेक्नालॉजी में दुर्गेश डिक्सेना, सोशल वर्क में तुलिका शर्मा, डिगेश्वर साहू, अनुष्का आतरम, बिजनेस मैनेजमेंट में रश्मि देवांगन, शिवम सोनवानी, कयूटर एप्लीकेशन में राजेश्वर प्रसाद, तेजबहादुर चंद्रा, राजेश्वर नेताम हैं। सूची में बस्तर से दो महिला व अन्य छत्तीसगढ़ के शामिल हैं।

Hindi News / Jagdalpur / Teacher Vacancy: बड़ी खुशखबरी! 350 से अधिक शैक्षणिक-अशैक्षणिक रिक्त पदों पर होगी भर्ती, जानें डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो