CG News: मामला दर्ज
इसके बाद उन्होंने सुमित पांडे और धीरज ठाकुर पर बटन चाकू से
जानलेवा हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 307 भादवि के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू की।
पुराने आपराधिक रिकॉर्ड से भी जुड़ा है मामला: गिरफ्तार आरोपी अमित शर्मा और विवेक कश्यप पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें जुआ एक्ट, आर्स एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे प्रकरण शामिल हैं। उनके खिलाफ थाना कोतवाली और बोधघाट में पूर्ववर्ती अपराध दर्ज हैं।
हथियार, बाइक जब्त
CG News: पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन और सूचना के आधार पर दोनों मुख्य आरोपियों को उड़ीसा के बोरीगुमा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से एक धारदार बटन चाकू और स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई है। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कुछ आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।