माकडौन थानाप्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत ने बताया कि हादसा शनिवार दोपहर पाट चौकी के पास हुआ। जब कार टैक्सी का टायर फटने के बाद चालक संतुलन खो बैठा और वाहन लहराता हुआ सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गया। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार टैक्सी के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में कार सवार कांस्टेबल किशनलाल खटीक (जयपुर), टैक्सी चालक प्रकाश धानुका (इंदौर) और चंद्रपाल झाला (भैंसाखेड़ी, घट्टिया) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गोलू उर्फ रोहन (जयपुर) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उज्जैन रेफर किया गया।
4 फरवरी को जयपुर से निकला था
शिप्रापथ थानाप्रभारी राजेन्द्र सिंह गोदारा ने बताया कि कांस्टेबल किशनलाल 4 फरवरी को जयपुर से वारंट तामील कराने कार टैक्सी से निकला था। दो वारंट की तामील के बाद वह महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन गया और दर्शन करने के बाद सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की। इसके बाद अन्य वारंट की तामील कर जयपुर लौटने वाला था, लेकिन इसी बीच हादसा हो गया।
अच्छा दोस्त चला गया
हैड कांस्टेबल राजेश ने बताया कि किशनलाल का सबसे मित्रवत व्यवहार था। हर किसी की मदद के लिए वह आगे रहता था। हैड कांस्टेबल हरिओम ने बताया कि किशनलाल हर किसी के दुख-सुख में साथ खड़ा रहता था। एक अच्छा दोस्त चला गया।