scriptनाराज सचिन पायलट का बड़ा बयान, कहा- भाजपा और उसके विधायक जनता से मांगें माफी | Angry Sachin Pilot Big Statement said BJP and its MLAs should Apologize to Rajasthan Public | Patrika News
जयपुर

नाराज सचिन पायलट का बड़ा बयान, कहा- भाजपा और उसके विधायक जनता से मांगें माफी

Sachin Pilot Statement : कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि भाजपा और उसके विधायक राजस्थान की जनता से माफी मांगें।

जयपुरFeb 09, 2025 / 08:54 am

Sanjay Kumar Srivastava

Angry Sachin Pilot Big Statement said BJP and its MLAs should Apologize to Rajasthan Public
Sachin Pilot Statement : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने भाजपा विधायक गोपाल शर्मा की ओर से पूर्व सीएम शिवचरण माथुर एवं तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर लगाए गए आरोपों को आधारहीन बताया।

बयान नकारात्मक राजनीतिक का द्योतक

सचिन पायलट ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि यह बयान नकारात्मक राजनीतिक का द्योतक है। भाजपा और उसके विधायक को इस बेबुनियाद बयान के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

संबंधित खबरें

भैरोंसिंह शेखावत ने ऐसी बातों पर कभी नहीं की टिप्पणी

सचिन पायलट ने आगे कहा पूर्व सीएम भैरोंसिंह शेखावत ने कभी भी सदन में या सदन के बाहर इस प्रकार की आधारहीन बात पर कभी कोई टिप्पणी नहीं की और न ही भाजपा ने इतने लम्बे समय तक इस मुद्दे को सदन में उठाया।

Hindi News / Jaipur / नाराज सचिन पायलट का बड़ा बयान, कहा- भाजपा और उसके विधायक जनता से मांगें माफी

ट्रेंडिंग वीडियो