वर्ष 2035 तक भूमि की कीमत में 5.2 गुना वृद्धि होने की संभावना
रियल एस्टेट कंसल्टेंसी फर्म कोलियर्स की रिपोर्ट में भौतिक बुनियादी ढांचे, सामाजिक बुनियादी ढांचे, जनसंख्या और आर्थिक कारकों जैसे मापदंडों पर मूल्यांकन किया गया है। यह सर्वे देश के 30 शहरों में किया गया है। इसमें टॉप थ्री शहर नागपुर,
जयपुर और लखनऊ हैं। इस रिपोर्ट पर गौर करें तो इन शहरों में वर्ष 2035 तक भूमि की कीमत में 5.2 गुना तक वृद्धि होने की संभावना है।
मजबूत रोड नेटवर्क का फायदा
कोलियर्स ने आठ प्रमुख एक्सप्रेस वे का विश्लेषण किया है। इसमें जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेस को भी शामिल किया है। रिपोर्ट में माना है कि बेहतर रोड नेटवर्क विकसित होने से जयपुर रियल एस्टेट हॉट स्पॉट में बदल रहा है। इससे भूमि की कीमतें और आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक स्थानों की मांग बढ़ गई है। जयपुर का बाहरी इलाका भंडारण और लॉजिस्टिक्स का केंद्र बन रहा है।
तेजी से बढ़ रहा शहर का दायरा
ऐतिहासिक शहर का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। शहर के बाहरी इलाके में बड़े प्रोजेक्ट आ रहे हैं। लोगों को परेशान न होना पड़े, इसके लिए इन प्रोजेक्ट में मूलभूत सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं। इनमें न सिर्फ मॉल, सिनेमाहॉल हैं बल्कि बच्चों के लिए प्ले स्कूल भी डवलप किए जा रहे हैं।