18 मई 2022 को बहरोड थाना क्षेत्र के गांव खोहरी में एक क्लिनिक पर जानलेवा हमला किया गया था। पीडि़त विकास यादव अपनी क्लिनिक में मरीज देख रहा था तभी अमित उर्फ केडी, हेमंत, नीरज उर्फ लोकेश सहित 6-7 अन्य लोग हथियारों के साथ पहुंचे और उस पर हमला कर दिया। इस हमले में विकास के दोनों हाथ बुरी तरह कट गए और सिर पर गंभीर चोटें आईं। हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए थे।
पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में अन्य कई प्रकरण दर्ज है जिनमें भी अभी अनुसंधान जारी है। पुलिस द्वारा और अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।