scriptबहरोड़ थाना पुलिस की कार्रवाई: क्लीनिक पर धावा बोलकर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार | Action by Behror Police Station: Accused arrested for attacking clinic and making deadly attack | Patrika News
जयपुर

बहरोड़ थाना पुलिस की कार्रवाई: क्लीनिक पर धावा बोलकर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार

– करीब तीन साल से फरार था इनामी टॉप-10 वांछित आरोपी

जयपुरMar 12, 2025 / 02:23 pm

MOHIT SHARMA

कोटपूतली-बहरोड़. जिलेभर में पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बहरोड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन साल से फरार टॉप-10 वांछित आरोपी को आखिरकार दबोच लिया। आरोपी क्लिनिक पर जानलेवा हमले के मामले में फरार था और पुलिस को चकमा देकर लगातार जगह बदल रहा था।

संबंधित खबरें

ये था मामला
18 मई 2022 को बहरोड थाना क्षेत्र के गांव खोहरी में एक क्लिनिक पर जानलेवा हमला किया गया था। पीडि़त विकास यादव अपनी क्लिनिक में मरीज देख रहा था तभी अमित उर्फ केडी, हेमंत, नीरज उर्फ लोकेश सहित 6-7 अन्य लोग हथियारों के साथ पहुंचे और उस पर हमला कर दिया। इस हमले में विकास के दोनों हाथ बुरी तरह कट गए और सिर पर गंभीर चोटें आईं। हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए थे।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा शालिनी राज और पुलिस उप अधीक्षक बहरोड़ कृतिका यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी विक्रांत शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी लोकेश उर्फ नीरज पुत्र रोहिताश यादव (28 वर्ष) निवासी खोहरी थाना बहरोड़ सदर को पाटन थाना क्षेत्र जिला सीकर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में अन्य कई प्रकरण दर्ज है जिनमें भी अभी अनुसंधान जारी है। पुलिस द्वारा और अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / बहरोड़ थाना पुलिस की कार्रवाई: क्लीनिक पर धावा बोलकर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो