scriptमांढण थाना पुलिस की कार्रवाई: अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार | Action by Mandhan police station: One accused arrested with illegal weapon | Patrika News
जयपुर

मांढण थाना पुलिस की कार्रवाई: अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा और मौके से अवैध देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे गहन पूछताछ जारी है।

जयपुरMar 30, 2025 / 12:43 pm

MOHIT SHARMA

कोटपूतली-बहरोड़. अपराध और अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए मांढण थाना पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
मुखबिर की सूचना पर दबिश
थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा के नेतृत्व में थाना मांढण में अवैध हथियार रखने वाले बदमाशों को चिन्हित कर कार्रवाई किए जाने के लिए एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम इलाके में अवैध हथियारों पर कड़ी नजर रखी हुई थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी धीरज पुत्र हनुमान यादव (25) निवासी हुडिया खुर्द, पुलिस थाना मांढण के पास अवैध हथियार हैं। बिना समय गंवाए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा और मौके से अवैध देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे गहन पूछताछ जारी है।
हो सकते हैं बड़े खुलासे
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी से पूछताछ में अन्य अपराधों और अपराधियों की जानकारी मिलने की संभावना है। यह भी जांच की जा रही है कि उसे हथियार कहां से मिले और किस उद्देश्य से वह इन्हें रखे हुए था।
पुलिस का अपराधियों को कड़ा संदेश
जिले में लगातार हो रही कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों में हडक़ंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

    Hindi News / Jaipur / मांढण थाना पुलिस की कार्रवाई: अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

    ट्रेंडिंग वीडियो